डॉक्टर से एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डीआइजी ने दिए नए सिरे से जांच के आदेश Jamshedpur News

कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एम तमिल वानन को कुछ बिंदुओं पर नए सिरे से जांच करने का आदेश दिए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:07 PM (IST)
डॉक्टर से एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डीआइजी ने दिए नए सिरे से जांच के आदेश Jamshedpur News
डॉक्टर से एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डीआइजी ने दिए नए सिरे से जांच के आदेश Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता से एक करोड़ की धोखाधड़ी किए जाने के मामले की कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एम तमिल वानन को कुछ बिंदुओं पर नए सिरे से जांच करने का आदेश दिए हैं। एसएसपी के आदेश पर उलीडीह थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले पटमदा के डीएसपी विजय महतो और अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर कुमार के सामने केस को डीआइजी ने समीक्षा की। इसमें आरोपितों पर लगाए गए धारा को सही पाया साथ ही दोबारा जांच के लिए उसमें धारा 173(8) लगाकर सक्षम पदाधिकारी से जांच कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश एसएसपी को दिया था।

मानगो एलिट अस्पताल का निदेशक बनाने को सच्चिदानंद प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संजय प्रसाद, विजय प्रसाद व डा. दिलीप कुमार पर संतोष गुप्ता ने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला उलीडीह थाना में 2019 में दर्ज कराया था। आरोप था साजिश के तहत बंद पड़े एलिट अस्पताल को चलाने की बात कही। बताया गया इसके लिए एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके एवज मेंं 18 साल का लीज एग्रीमेंट करके देने की बात कहीं गई।

झांसे में फंसकर दोस्त ज्ञानचंद जायसवाल के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये अस्पताल और बैंक के लोन की देनदारी में खर्च कर दिए। बाद में पता चला कि आरोपितों ने विभिन्न बैंकों से कुछ सवा छह करोड़ रुपए  अस्पताल के विभिन्न तल्लों को गिरवी रखकर ले रखा है। अस्पताल छोड़ कर आरोपितों से अपने रुपए वापस करने की मांग की। डॉ. दिलीप कुमार ने आश्वासन दिया कि पैसा वापस कर देंगे, लेकिन नहीं किया।

chat bot
आपका साथी