Potka, Jamshedpur News: पोटका के बागों गांव में डायरिया का कहर, मरीजों का सरकारी विद्यालय में कैंप लगाकर किया जा रहा है इलाज

पोटका के धीरोल पंचायत के बागों गांव में डायरिया का कहर जारी है। पिछले तीन दिनों में 50 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं जिनका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका तथा टीएमएच में इलाज चल रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 04:28 PM (IST)
Potka, Jamshedpur News: पोटका के बागों गांव में डायरिया का कहर, मरीजों का सरकारी विद्यालय में कैंप लगाकर किया जा रहा है इलाज
स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर डायरिया को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।

पोटका, जागरण संवाददाता। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के धीरोल पंचायत के बागों गांव में डायरिया का कहर जारी है। पिछले तीन दिनों में 50 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं  जिनका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका तथा टीएमएच में इलाज चल रहा है। वही दो दर्जन से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 11 ताजा डायरिया संक्रमित पाए गए हैं जिनका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ एवं डॉ अनूप मंडल के द्वारा इलाज किया जा रहा है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तीन मरीज भर्ती हैं। नए मरीजों का आना जारी है।

स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर डायरिया को नियंत्रित करने में लगा हुआ है। बागों में छह महीने रास्ते पर एक फीट पानी हमेशा बहता रहता है  जिसमें गांव के लोग बर्तन धोने के साथ-साथ कपड़े भी धोते हैं  जो डायरिया फैलने का मुख्य कारण माना जा सकता है। वही प्रत्येक वर्ष गांव के लोग डायरिया की चपेट में आते हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जाता। डायरिया संक्रमितों में विष्णु गोप, झूलन गोप, सौदा रानी गोप, सीमा गोप, रेणुका गोप, अनुष्का गोप, कविता गोप, सुधीर गोप, विदेशी गोप, प्रिया गोप, लक्ष्मी गोप आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी