डीएफओ के न्यायालय ने 42 अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस, तीन मार्च को देना है जवाब

न्यायालय समाहर्ता सह जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमाए 42 अतिक्रमणकारी को डीएफओ के न्यायालय से नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि तीन मार्च को सुनवाई होगी जिसमें अतिक्रमण के आरोपित स्पष्टीकरण दे सकते हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:10 AM (IST)
डीएफओ के न्यायालय ने 42 अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस, तीन मार्च को देना है जवाब
यदि न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो आपके खिलाफ एक तरफा निर्णय ले लिया जाएगा।

जमशेदपुर, जासं। न्यायालय समाहार्ता सह जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमाए 42 बीपीएलई केस धारकों को तीन मार्च को डीएफओ के न्यायालय में उपस्थित होने संबंधी नोटिस जारी किया है।

समाहर्ता सह वन प्रमंडल पदाधकारी के न्यायालय ने जारी नोटिस में कहा है कि अतिक्रमण वन भूमि बीपीएलई से संबंधित वादों के विरूद्ध सुनवाई की तिथि तीन मार्च 2021 को निर्धारित किया गया है। जिसमें अतिक्रमणकारी को तीन मार्च को सुबह 11 बजे तक उपस्थित होने को कहा गया है। यदि किसी कारणवश स्वयं नहीं उपस्थित हो सकते हैं तो अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। यदि न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो आपके खिलाफ एक तरफा निर्णय ले लिया जाएगा।

वनभूमि अतिक्रमण करनेवाले लोग

पिंटू चाकिया, नांदूप सुंदरनगर, मंगल मांझी, चुनाराम मांझी, टिकाराम हांसदा, तिलक मांझी हथियाडीह बोड़ाम, कामेश्वर पांडेय, अलक महतो, लुखी महतो, भिखदर सहिस धानचटानी, जयप्रकाश ठाकुर शेषनगर छोटा गोविंदपुर, केएस मिश्रा, दिपांकर घोष, दुर्गा घोष, सिदेश कुमार सिंह मिश्रा कॉलेज घोड़ाबांधा, प्रदीप कुमार अग्रवाल घाटशिला, सावन तियू, लच्छु सवइया, मोटू पूर्ति, प्रकाश सांडिल, जय प्रकाश पूरण, राकेश सांडिल, सुंदरहातू गोविंदपुर, राणा सिंह सामड, शोभा हो, रस्का मुंडा, राजन टुडू, जोगा मुंडा, शिव बालक पासवान सुंदरहातु, दशरथ पूर्ति, कालापाथर, सुनील सिंह, बद्धेश्वर सिंह, शत्रुघ्न सिंह नरसिंहपुर, पिंटू चाकिया नांदूप, माधुरी सिंह बेलाजुड़ी, चुनाराम महतो चुडिंदा, परमेश्वर गगराई, कोलाम गगराई चाकड़ी, सुकुमार मदीना डुमरिया, नाजिर महतो टेरापानी, जूनाराम सोरेन बलियान, समीर सरदार लायलम, पोंडा टुडू पुड़ीहासा सुंदरनगर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी