96 प्रतिशत अंक लाकर केवि सुरदा का टॉपर बना देवरंजन राउत

केंद्रीय विद्यालय सुरदा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 31 विद्यार्थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:00 AM (IST)
96 प्रतिशत अंक लाकर केवि सुरदा का टॉपर बना देवरंजन राउत
96 प्रतिशत अंक लाकर केवि सुरदा का टॉपर बना देवरंजन राउत

संसू, मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय सुरदा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 31 विद्यार्थी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए। 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देव रंजन राउत स्कूल टॉपर बने हैं। स्कूल के द्वितीय टॉपर मो. आरिफ अंसारी को 95.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। बृजेश राय 95.2 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर हैं। ध्रुव कुमार भकत 94.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। तुषिता पलोई 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की पांचवी टॉपर बनी हैं। स्कूल के प्रिसिपल विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट अच्छा है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। अनुभव आचार्या बनेगा कंप्यूटर इंजीनियर : जादूगोड़ा कॉलोनी निवासी मेकेनिकल विभाग में कार्यरत यूसिल कर्मी पीके आचार्या के पुत्र अनुभव आचार्या ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। अनुभव को 500 अंक में कुल 470 अंक प्राप्त हुआ। इसमें सामाजिक विज्ञान में 97, गणित में 95, विज्ञान में 94, हिदी में 93 और अंग्रेजी में 91 अंक प्राप्त हुये है। अनुभव आगे की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ना चाहता है। वही इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। इस सफलता से परिवार में और स्कूल में हर्ष का माहौल हैं। जीसीजेडी हाई स्कूल व इंटर के टॉपर बच्चे हुए सम्मानित : गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी में मंगलवार को मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रामावतार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक कुंदन कुमार सिंह, सचिव बाबूलाल सिंह, सह सचिव जयप्रकाश अग्रवाल, हिमांशु पात्रो आदि उपस्थित थे। विद्यालय व महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। ज्योति किरण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय व महाविद्यालय के टॉपर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामावतार अग्रवाल ने कहा की प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को चमकता सितारा बताते हुए कहा कि आप लोग हमेशा लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करें। सचिव बाबू लाल सिंह, संरक्षक कुंदन कुमार सिंह, सा सचिव जयप्रकाश अग्रवाल, प्रिसिपल शिवपूजन सिंह चौहान, उप प्राचार्य निराकर साहू आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सोमेश्वर झा, विनोदानंद झा, रामानुग्रह सिंह , विनोद कुमार लाल, निमाई मार्डी, मो जहीरूद्दीन अंसारी, किरण सिंह , सुशील सोरेन, योगेश्वर महतो,पूजा कुमारी,शर्मिला डे, सहित विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इन टॉपरों को मिला सम्मान : मैट्रिक परीक्षा के स्कूल टॉपर सिकंदर सोरेन, पति राज मार्डी, करण मन्ना

इंटर विज्ञान संकाय के टॉपर करन परियार, सीता मार्डी, सुना राम सोरेन,वाणिज्य संकाय के टॉपर करिश्मा प्रवीण, सोनाली हेंब्रम, राजमी बानो, नौशीन तबस्सुम, नैना प्रवीण, कला संकाय के टॉपर दीपक मार्डी, जयंती टूडू, गणेश मुर्मू ,दीपाली मुर्मू,सींगो मुर्मू, रीना महाली को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी