चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना

चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को मुसाबनी के विभिन्न देवी मंदिरों व बसंती पूजा पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए। सुबह 6 बजे से ही मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे। माता के दर्शन के लिए दिनभर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:10 AM (IST)
चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना
चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना

संसू, मुसाबनी : चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को मुसाबनी के विभिन्न देवी मंदिरों व बसंती पूजा पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए। सुबह 6 बजे से ही मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे। माता के दर्शन के लिए दिनभर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मुसाबनी नंबर 1 स्थित बसंती मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों की लंबी कतार लगी थी। नवरात्र को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडित संजीव महापात्र ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कराया। शक्ति की देवी को प्रसन्न करने के लिए घरों व मंदिरों में कन्या पूजन भी किया गया। मंदिरों में भक्त प्रसाद व नारियल लेकर पहुंचे। सभी ने अपने परिवार की सुख-शांति के लिए पूजा-अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि अष्टमी व नवमी को देवी की विशेष पूजा की जाती है। विधिवत तरीके से पूजा करने पर सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। छोटी-छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा करने से घर में खुशियां आती हैं। बासंती पूजा के महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की पुष्पांजलि : प्राचीन रंकिणी मंदिर परिसर में आयोजित मां बासंती दुर्गा पूजा पर मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा की गई। इस अवसर पर पुरोहित दीपांकर चक्रवर्ती, नयन बनर्जी, आनंद मय बनर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। अष्टमी पूजा के दौरान पुरोहितों ने चंडी पाठ, होम व महाआरती की। इस दौरान भक्तों ने मास्क पहनकर मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की। मंदिर परिसर में दस-दस श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति दी गई। मंदिर के संस्थापक बाबा विनय दास से भक्तों ने आशीर्वाद लिया। बुधवार को महानवमी की पूजा होगी। इस अवसर पर मंदिर में कुमारी पूजा का आयोजन होगा। मौके पर श्याम सुंदर दत्ता, नेपाल साधनदार, सपन देयसी, अजय सिंह, दीन बंधु साधनदार आदि उपस्थित थे। देवी-देवताओं का आह्वान कर की मां अन्नयपूर्णा बासंती की पूजा : प्रखंड के गोहलामुड़ा समेत अन्य गांवों में मंगलवार को मां अन्नयपूर्णा बासंती पूजा मनायी गई। पुजारियों ने स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ गांव के बड़ा तालाब से कलश लाकर पूजा मंडप में स्थापित किया। उसके बाद आसपास के सभी देवी-देवताओं का आह्वान कर पूजा शुरू की गई। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने कतारबद्ध होकर दीप प्रज्वलित किया। बताया जा रहा है कि रोग निवारण व परिवार की शांति के लिए महिलाओं ने विशेष पूजा की। हनुमान वाटिका मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू : हनुमान वाटिका मंदिर में राम नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ घट लाया गया। घट स्थापन के बाद पूजा अर्चना की गई। पंडित विजय मिश्रा द्वारा पूजा पाठ के बाद रामायण का पाठ शुरू किया गया। कोरोना गाइड लाइन के कारण इस साल यहां से रामनवमी का जुलूस नहीं निकलेगा, बल्कि मंदिर में ही पूजा अर्चना की जाएगी। सुबह बहुत ही कम संख्या में लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटा छोटा बांध पहुंचे तथा पूजा पाठ के बाद घट लाया गया। इस मौके पर सुधीर मिश्रा, श्रवण सिंह, अगस्ति नामाता, विप्लव साव, लालटू दास, कौशिक, हाबलू, कालू सिंह, बबलू गुप्ता, गौतम बेहरा आदि उपस्थित थे । रामायण पाठ का शुभारंभ मुन्ना तिवारी, तारकेश्वर साव एवं कमलेश्वर चौबे द्वारा किया गया। नारगा में बजरंगबली की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा : नारगा चौक पर स्थापित हनुमान मंदिर में महाअष्टमी पर ग्रामीणों ने बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस मंदिर का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। उद्घाटन के बाद सांसद ने पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने क्षेत्र व देश से कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 51 महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाला। स्वर्णरेखा नदी घाट से दल लेकर महिलाएं मंदिर परिसर पहुंची। कटक से आए तीन पुजारी दोल गोबिंद पांडा, नवीन पांडा व विष्णु पांडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद मंदिर कमेटी की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में हजारों ग्रामीण ने महाप्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को महानवमी के की पूजा की जाएगी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चाकुलिया निवासी सुनील शर्मा के अथक प्रयास व सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य पूरा हुआ। मौके पर दिलीप बिषई, कालू गिरी, सदानंद पात्र, सोम पात्र, आशीष दास, दिलीप दास, रबी पात्र, प्रबीर कोइबो‌र्त्य, रंजीत कोइबो‌र्त्य आदि उपस्थित थे। दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू : महाअष्टमी पर दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर में मंगलवार को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। सुबह सात बजे ईष्ट देव की पूजा हुई। उसके बाद नौ बजे रामायण पूजा व अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। बुधवार को महानवमी की पूजा होगी। उसके बाद अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। दोपहर 12 बजे ईष्ट देव की पूजा होगी। महाध्वज पूजन, हवन व आरती समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी सच्चिदानंद पांडेय, सुशांत पांडेय व प्रशांत पांडेय ने कराई।

chat bot
आपका साथी