मंदिर पहुंचने में भक्तों को देनी पड़ रही परीक्षा

प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर तक पहुंचने में भक्तों को कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है। लेकिन यह परीक्षा उन्हें भगवान नहीं बल्कि इंसान के कारण देनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:00 AM (IST)
मंदिर पहुंचने में भक्तों को देनी पड़ रही परीक्षा
मंदिर पहुंचने में भक्तों को देनी पड़ रही परीक्षा

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर तक पहुंचने में भक्तों को कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है। लेकिन यह परीक्षा उन्हें भगवान नहीं बल्कि इंसान के कारण देनी पड़ रही है। शिव मंदिर के सामने स्थित सड़क भारी वाहनों के परिचालन के कारण गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। यहां काफी गंदगी भी फैली हुई है। जिससे माहौल नारकीय नजर आता है। विदित हो कि इस मंदिर में प्रखंड परिसर में रहने वाले लोगों के अलावा समीप स्थित वाजपई नगर कॉलोनी एवं अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में भक्त भोले बाबा की पूजा करने आते हैं। मंदिर के ठीक सामने जलजमाव, कीचड़ एवं गंदगी के कारण भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। दरअसल मंदिर के ठीक पीछे एसएफसी का गोदाम है, जहां खाद्यान्न उठाव के लिए वाहनों का लगातार आवागमन होता रहता है। भारी वाहनों के परिचालन के कारण मंदिर के चारों तरफ सड़क की हालत बदतर हो गई है। आश्चर्य की बात यह है कि मंदिर के बगल में ही नगर पंचायत का कार्यालय है, जहां दिनभर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है। बावजूद इसके किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं है। ग्रामीण क्लबों के विकास के प्रति संकल्पित : प्रखंड के बेंद पंचायत अंतर्गत कानीमहुली गांव के नूतनडीह टोला में ग्रामीणों द्वारा स्थापित क्लब भवन का उदघाटन रविवार को स्थानीय विधायक समीर महंती ने फीता काटकर किया। जमीन दाता सुमंत बेरा द्वारा प्रदत भूमि पर ग्रामीणों ने मिलकर इस क्लब का निर्माण किया है। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्लबों के विकास को लेकर वे संकल्पित है। अब तक कई क्लबों को विभिन्न प्रकार की खेलकूद एवं मनोरंजन सामग्री मुहैया कर चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा स्थापित सेगुन तारास क्लब को भी वे अपने निजी योजना से क्रीड़ा सामग्री, वाद्य यंत्र एवं अन्य मनोरंजक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि राधानाथ मुर्मू, बयाल किस्कू, अनंत हेंब्रम, मानिक हांसदा, अतुल हेंब्रम, महादेव बेरा, राहुल महतो, दिलीप मुर्मू, नंदलाल हांसदा, उपेंद्र किस्कू, सनातन टुडू, रघु हांसदा, भगवान हांसदा, चंपा रानी हांसदा, सुंदरी हेंब्रम आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी