Tandav Protest : तांडव के कलाकार और निर्माता के खिलाफ एफआइआर करने की मांग, आदित्‍यपुर में प्रदर्शन

Tandav Protest. तांडव फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब आदित्पपुर के वार्ड पार्षद भी इस वेब सीरीज के खिलाफ उतर गए हैं। तांडव के निर्माता एवं कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन सौंपा गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:32 PM (IST)
Tandav Protest :  तांडव के कलाकार और  निर्माता के खिलाफ  एफआइआर करने की मांग, आदित्‍यपुर में प्रदर्शन
आदित्‍यपुर थाना में प्रदर्शन करते नगर निगम के पार्षद। जागरण

आदित्यपुर, जासं।  तांडव फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अब आदित्पपुर के वार्ड पार्षद भी इस वेब सीरीज के खिलाफ उतर गए हैं। गुरुवार को आदित्यपुर थाना में संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह के नेतृत्व में कई वार्ड पार्षद थाना प्रभारी से मिले तथा तांडव के निर्माता एवं कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन सौंपा।

इस दौरान मुख्यरूप से आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 13 की वार्ड पार्षद पदमा विश्वास, वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा, वार्ड 23 की पार्षद जूली महतो, छात्र संघ के राकेश सिंह, सूरज कुमार राय, सोहन तिवारी, दिलीप सिंह, कौशल्या देवी, अंजू सिंह, रीता कुमारी, रेनु सिंह, गौरव आदि उपस्थित थे। वार्ड पार्षद पदमा विश्वास, नीतू शर्मा, जूली महतो ने कहा कि हिंदुओं की देवी-देवताओं परटिप्‍पणी कर आस्था से खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है। अगर इस तरह का काम होगा तो पूरे झारखंड में तांडव होगा।

हिंदुओं की भावना से खेलने का आरोप

संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह और छात्र संघ के राकेश सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्म बनाकर हिंदुओं को भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। देश में माहौल खराब करने का काम हो रहा है। तांडव फिल्म के निर्माता और उसके कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। तांडव को लेकर विरोध-प्रदर्शन अब हिंदू संगठनों के माध्यम से गांव, गली व मोहल्लों तक पहुंच गया है। रोज कहीं न कहीं पुतला दहन तो कहीं पर प्रदर्शन तथा धरना किए जाने की बातें सामने आ रही है। हालांकि फिल्म के निर्माता ने इसमें संशोधन की मांग को स्वीकार कर ली है।

chat bot
आपका साथी