उठने लगे विरोध के स्वर, निर्वाचित अध्यक्ष ने की एडीएल सोसाइटी में चुनाव की मांग

एडीएल सोसाइटी कदमा की कार्यकारणी की चुनाव की मांग निर्वाचित अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:30 AM (IST)
उठने लगे विरोध के स्वर, निर्वाचित अध्यक्ष ने की एडीएल सोसाइटी में चुनाव की मांग
उठने लगे विरोध के स्वर, निर्वाचित अध्यक्ष ने की एडीएल सोसाइटी में चुनाव की मांग

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एडीएल सोसाइटी कदमा की कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके बावजूद चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने से विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। एडीएल सोसाइटी कदमा की कार्यकारणी की चुनाव की मांग निर्वाचित अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव ने की है।

इस संबंध में उन्होंने ट्रस्टी टी आदि नारायण व बीएस राव को लिखित रूप से सोसाइटी में चल रही अनियमितताओं की जानकारी देते हुए वहां चुनाव कराने की मांग की थी। टी आदिनारायण ने तो कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन, दूसरे ट्रस्टी बीएस राव ने वाई ईश्वर राव को जवाब दिया है। ट्रस्टी बीएस राव ने निर्वाचित अध्यक्ष को सूचित किया है कि वे इसे लेकर महासचिव मज्जी रवि कुमार को पत्र लिख चुके हैं तथा आवश्यक कदम उठाने को कहा है। मालूम हो कि वाई ईश्वर राव के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सोसाइटी की कार्यकारिणी द्वारा कई तरह के आरोप लगाकर उन्हें बर्खास्त कर दिया। इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष के भरोसे ही एडीएल की वर्तमान समिति ने अपना कार्यकाल मई माह में पूरा कर लिया है। कोविड-19 के कारण वहां चुनाव नहीं हो सका। चूंकि कोविड-19 का प्रकोप अभी कम है, इस कारण वहां नियमानुसार चुनाव कराने की मांग वाई ईश्वर राव ने की है। उन्होंने ट्रस्टियों से अविलंब सोसाइटी द्वारा संचालित हिदी एवं इंग्लिश माध्यम स्कूलों के कोष की निकासी पर अविलंब रोक लगाने की मांग है। इसके अलावा सोसाइटी में किसी तरह के कार्यक्रम को संचालित करने की अनुमति नहीं देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी