Delhi Investors Summit 2021: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज झारखंड में करेगा 1900 करोड़ का निवेश

आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस झारखंड में 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस बाबत करार पर देश की राजधानी दिल्ली में हस्ताक्षर हुआ। कंपनी में निदेशक महेश अग्रवाल ने कहा कि यह कदम विकास की ओर निरंतर रूप से आगे बढ़ेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 10:22 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 10:22 AM (IST)
Delhi Investors Summit 2021: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज झारखंड में करेगा 1900 करोड़ का निवेश
दिल्ली में करार समझौता पत्र का आदान-प्रदान करते आधुनिक के प्रतिनिधि।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड सरकार देश भर के निवेशकों को कंपनी स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर रही है। हेमंत सोरेन की सरकार ने उद्यमियों को हर संभव मदद देने की घोषणा की है। झारखंड सरकार की इसी पहल पर बिजली निर्माता कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिर्सोसेज लिमिटेड कंपनी राज्य में 1900 करोड़ का निवेश करेगी। इसके लिए आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिर्सोसेज कंपनी लिमिटेड ने झारखंड सरकार के साथ करार किया है।

शनिवार को नई दिल्ली स्थित होटल ताज में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इंवेस्टर्स मीट में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी की ओर से सचिन कुमार अग्रवाल जबकि झारखंड सरकार की तरफ से उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आधुनिक पॉवर के निदेशक महेश अग्रवाल भी उपस्थित थे। इसके अलावा कंपनी की ओर से महाप्रबंधक (लाइजनिंग) अरुण कुमार ने इन्वेस्टर मीट में भाग लिया। इस मौके पर विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खिंग्याते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, रेसिडेंशियल आयुक्त मस्तराम मीणा, सचिव अविनाश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह सहित देश भर के उद्योगपति व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। आपको बता दें कि झारखंड सरकार राज्य के विकास के लिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन का विकास कर रही है जिसमें कंपनी स्थापित करने के लिए कई तरह का लाभ झारखंड में निवेश करने वाले उद्यमियों को मिलेगा।

झारखंड का होगा स्वार्णिम विकास

इस मौके पर आधुनिक पावर के निदेशक महेश अग्रवाल ने कहा कि देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आधुनिक का यह कदम विकास की ओर निरंतर रूप से आगे बढ़ेगा। झारखंड के सर्वांगिण विकास के लिए आधुनिक पावर परस्पर तत्पर हैं और राज्य के विकास में आगे भी हमेशा भागीदार रहेगी।

chat bot
आपका साथी