घाटशिला में नदी के किनारे झाड़ियों से मिली महिला एवं पुरुष की लाश

घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत भादुआ गांव स्थित बांकशोक टोला के खरस्वती नदी के किनारे झाड़ियों से मंगलवार को दो अज्ञात शव बरामद किया गया। लाश एक सबर विवाहिता महिला एवं सबर व्यक्ति की है। पुलिस जांच-पडताल में जुट गइ है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:39 PM (IST)
घाटशिला में नदी के किनारे झाड़ियों से मिली महिला एवं पुरुष की लाश
प्रेम प्रसंग या फिर दुश्मनी में हत्या की आशंका जताइ जा रही है।

घाटशिला, जागरण संवाददाता। घाटशिला-थाना क्षेत्र अंतर्गत भादुआ गांव स्थित बांकशोक टोला के खरस्वती नदी के किनारे झाड़ियों से मंगलवार को दो अज्ञात शव बरामद किया गया। जिसमे से एक सबर विवाहिता महिला एवं सबर व्यक्ति शामिल हैं, महिला की शव जहाँ जमीन पर पड़ी हुई थी और पास में एक गमछा और पीले रंग की चप्पल पड़ा हुआ मिला, वहीं अज्ञात सबर व्यक्ति का शव लगभग एक फिट के दूरी पर डूमुर पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ पाया गया एवं उसके कमर में भी गमछा बंधा हुआ था । इधर घटनाक्रम को देखने से काफी संदेहास्पद प्रतीत हो रहीं हैं संभवत प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम देते हुए हत्या कर दी गई हैं। अहले सुबह खेती करने के दौरान जब ग्रामीणों की नज़र झाड़ियों के बीच पड़े शवों पर पड़ी तो ग्रामीण काफी भयभीत हो गए ,मगर किसी भी ग्रामीणों के द्वारा मृत महिला एवं व्यक्ति पेहचान नहीं किया जा सका ताकि जिससे मृतकों के संबंध में कोई जानकारी मिल सके फिलहाल ग्रामीणों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है मृतकों का परिवार पश्चिम बंगाल राज्य स्थित बेलपहारी के पुरनापानी की रहने वाली हैं ग्रामीणों ने बताया कि विगत रात एक महिला पश्चिम बंगाल स्थित बेलपहाड़ी के पुरनापानी गांव से अपने पति की खोजबीन करते हुए चेकाम गांव पहुँची थी कि घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का माहौल गरम है वहीं तरह तरह की आलोचना किया जा रहा हैं। जिसके पश्चात ग्रामीणों के द्वारा वारदात की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया, घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलते ही एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो एवं थाना प्रभारी इन्द्रदेव राम पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे साथ ही प्रशासनिक तौर पर मामले की अनुसंधान में जुट गई हैं फिलहाल दोनों अज्ञात मृतकों के शवों का पंचनामा दर्ज करते हुए पुलिस प्रशासन अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। घटनाक्रम के संबंध में एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने कहा पुलिस को आज सुबह लगभग 11 बजे दो शव बरामद होने की सूचना मिली हैं पुलिस प्रशासन काईवाई कर रहीं हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही सच्चाई से पर्दा उठ पाएगी दरसल घटनाक्रम हत्या से जुड़ा है या फिर आत्महत्या।

chat bot
आपका साथी