मानव श्रृंखला में नगाड़ों की गूंज ने खींचा लोगों का ध्यान

मतदाता जारूकता को लेकर दैनिक जागरण की ओर से बनाई गई मानव श्रृंखला में नगाड़ों की गूंज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:01 AM (IST)
मानव श्रृंखला में नगाड़ों की गूंज ने खींचा लोगों का ध्यान
मानव श्रृंखला में नगाड़ों की गूंज ने खींचा लोगों का ध्यान
जासं, जमशेदपुर : मतदाता जारूकता को लेकर दैनिक जागरण की ओर से बनाई गई मानव श्रृंखला में नगाड़ों की गूंज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। परसुडीह के छोलागोड़ा, मानगोड़ा व घाघीडीह से पहुंचे नगाड़ा एवं डंका बजाने वाले युवाओं अपनी कला से स्कूली बच्चों समेत राहगीरों का खूब मनोरंजन किया। मानव श्रृंखला में शामिल स्कूली बच्चों ने लोगों से मतदान के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की। बिस्टुपुर ¨सग्नल के निकट बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे पूर्व पार्षद स्वपन मजुमदार, भाजयुमो जिला मंत्री अशोक ¨सह, शिव हांसदा, राजीव दत्ता, रेलवे सिविल डिफेंस के संतोष कुमार (सीडीआई), वी रामडू, अनील कुमार, शंकर प्रसाद, विमल पासवान, टी एन पाण्डे ने भी राहगीरों को वोट के प्रति जागरुक किया। स्वपन ने इस तरह के आयोजन के लिए दैनिक जागरण का जमकर सराहना किया। मानव श्रृंखला से वोटरों में आएगी जागरूकता : दैनिक जागरण के पहला मुद्दा पहला वोट कार्यक्रम के तहत सोमवार को जमशेदपुर में मानव श्रृंखला शहर के डिमना चौक से पीएन माल तक बनाई गई। सुबह करीब सात बजे मानव श्रृंखला की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, सामाजिक संस्थाएं शामिल हुई। 12 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर वोट डालने के लिए दूसरे लोगों को प्रेरित करने का अनुरोध किया। राजेंद्र विद्यालय से आगे बच्चों का कारवां धीरे-धीरे शांतिपूर्वक बढ़ रहा। जनरल आफिस से गुजर रहे लोग इसकी सराहना कर रहे थे। आने- जाने वाले लोग इस बारे में रुक-रूक पूछ रहे थे। लोगों ने कहा कि दैनिक जागरण का यह प्रयास सराहनीय है।
chat bot
आपका साथी