Sarva Dharma Prarthana Sabhaः कोरोना से आपने जिन अपनों को खोया है, आज उनके लिए प्रार्थना करें

Dainik Jagran Sarva Dharma Prarthana Sabha Today दैनिक जागरण के देशव्यापी आयोजन में झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 250 स्थानों पर आज यानी सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना होगी। साथ ही पौधारोपण किए जाएग।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:16 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:16 AM (IST)
Sarva Dharma Prarthana Sabhaः कोरोना से आपने जिन अपनों को खोया है, आज उनके लिए प्रार्थना करें
जमशेदपुर सहित पूरे जिले में करीब 250 स्थान पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभा।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना से जो भी लोग दिवंगत हुए हैं, उनकी याद में दैनिक जागरण सोमवार को सुबह 11 बजे देशव्यापी सर्वधर्म प्रार्थना व प्रार्थना का आयोजन कर रहा है। इसमें जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी व्यापक साथ मिल रहा है। सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध आदि धर्म को मानने वाले भी इसमें शामिल होंगे।

दैनिक जागरण के बैनर तले यह आयोजन जमशेदपुर सहित पूरे जिले में करीब 250 स्थान पर होगा, जहां लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में शामिल होंगे।इस अनुष्ठान में वैसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने परिवार, मित्र या रिश्तेदार को कोरोना से खोया है। उनकी याद में लोग सुबह 11 बजे दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना करेंगे और इसके बाद उनकी याद में पौधा लगाएंगे। जो भी लोग पौधा लगाएंगे, वे उस पौधे का संरक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण से मुक्त करना है, ताकि वायुमंडल में आक्सीजन की कमी नहीं हो। हमने कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से कई लोगों को काल कवलित होते हुए देखा है। आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर पर्यावरण दे सकें, यही प्रयास करना है।

शहर में इनके द्वारा होगा आयोजन

भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा नेता विकास सिंह, महेंद्र मैरेज हॉल मानगो, सदर अस्पताल, जिला सर्विलांस विभाग, एमजीएम अस्पताल, शिक्षा विभाग, कोऑपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, एबीएम कॉलेज, विजया गार्डेन सोसाइटी, बिष्टुपुर राम मंदिर, एडीएल सोसाइटी, कदमा आंध्रा एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि स्टील शाखा, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, पीपुल्स एकेडमी न्यू बाराद्वारी, परसुडीह कृषि बाजार समिति परिसर, बागबेड़ा पंचायत भवन, जिला परिषद उपाध्यक्ष नामोटोला कार्यालय, परसुडीह लीची बगान, शंकरपुर, सोपोडेरा गांधी मैदान, खासमहल कुंडू भवन, घाघीडीह जेल के पीछे, पहाड़ी काली मंदिर,ज़ोन नं-6 बिरसानगर, खड़ंगझार, टेल्को, जॉगर्स पार्क गोलमुरी, ओल्ड सीपी क्लब सोनारी, अमल संघ मैदान, सिदगोड़ा, बारीडीह कालू बगान मैदान, मिल्स एरिया (बर्मामाइंस लकड़ी टाल), सीपी कबीर क्लब टुइलाडुंगरी, भवप्रीता सेवा समिति, नवभारत सेवा शक्ति आदि।

पोटका के दर्जनों स्थान पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में दर्जनों स्थान पर सर्वधर्म प्रार्थना होगी, तो इसके बाद पौधारोपण किया जाएगा। इसकी शुरुआत तारा पब्लिक स्कूल हाता से होगी, जबकि इसके बाद पावरू ग्रामसभा, हेसड़ा ग्राम प्रधान रामरंजन प्रधान, समाजसेवी मनोज कुमार सरदार, अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास व पोटका थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा, टांगराइन में उज्जवल मंडल, समाजसेवी अनवर अली, शौर्य यात्रा समिति, बाल विकास परियोजना कार्यालय पोटका, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, श्यामल कुमार मंडल गीतिलता मध्य विद्यालय, अखिल भारतीय शिक्षक संघ समेत अन्य संस्थाओं-व्यक्तियों द्वारा आयोजन किया जाएगा।

हमसे साझा करें तस्वीर

कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार काे सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना करें और इसके बाद अपनों की याद में एक पौधा लगाएं। इस अवसर को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करें और हमें वाट्सएप नंबर 9431544319 पर साझा करें। फोटो के साथ अपना नाम व स्थान अवश्य लिखें। हम इसे दैनिक जागरण में प्रकाशित करेंगे।

chat bot
आपका साथी