Indian Railways: चक्रवात यास ने थामे ट्रेनों के पहिए, सभी ट्रेनें रद, मात्र तीन ट्रेन पहुंचेगी टाटा

Indian Railways चक्रवात तूफान का प्रकोप गुरुवार को भी जारी है जिसके कारण अधिकतर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। टाटानगर रेलवे स्टेशन से मात्र तीन ट्रेनों का ही परिचालन हो पाया। टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों के पहिए रुक गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 11:16 AM (IST)
Indian Railways: चक्रवात यास ने थामे ट्रेनों के पहिए, सभी ट्रेनें रद, मात्र तीन ट्रेन पहुंचेगी टाटा
टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों के पहिए रुक गए हैं।

जमशेदपुर, जासं। चक्रवात तूफान का प्रकोप गुरुवार को भी जारी है जिसके कारण अधिकतर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। टाटानगर रेलवे स्टेशन से मात्र तीन ट्रेनों का ही परिचालन हो पाया। इनमें एक ट्रेन है राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर भाया टाटानगर होकर दुर्ग को जाने वाली 03288 अपने निर्धारित समय से 12 मिनट विलंब से टाटानगर पहुंची।

इस ट्रेन के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सात बजकर 30 मिनट पर है लेकिन यह ट्रेन 12 मिनट विलंब से सात बजकर 42 मिनट पर पहुंची। वहीं, हबीबगंज से सांतरागाछी को जाने वाली 02157 सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है। जबकि शाम में बिहार जाने वाली एकमात्र ट्रेन साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी। दुर्ग से चलकर भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 03287 साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन नौ मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा छह बजे के बजाए अब छह बजकर 24 मिनट पर आने की संभावना है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद

टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों के पहिए रुक गए हैं। इनमें नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02824 भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन, टाटानगर से चलकर हटिया जाने वाली 58661 टाटा हटिया पैसेंजर, बदाम पहाड़ से चलकर टाटानगर को आने वाली बदाम पहाड़ टाटा डेमो ट्रेन का परिचालन ठप है। इसके अलावा भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02823 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन, दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन को भी एहतियात के कारण रद किया गया है। इसके अलावा टाटानगर से चलकर बड़बिल को जाने वाली 58103 टाटानगर बड़बिल पैसेंजर, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 08478 कलिंग उत्कल स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी रोका गया है।

chat bot
आपका साथी