HN 18 Accident: मोहलीशोल में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, बच्चा समेत दो घायल

HN 18 Accident पूर्वी सिंहभूम के मोहलीशोल बस स्टैंड के समीप एनएच 18 पर हुए सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि बाइक लेकर परिवार के साथ सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति और एक बच्चा घायल हो गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:58 PM (IST)
HN 18 Accident: मोहलीशोल में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, बच्चा समेत दो घायल
सडक हसदसे के बाद जाम कर खडे ग्रामीण। जागरण

संवाद सूत्र, धालभूमगढ़। पूर्वी सिंहभूम के मोहलीशोल बस स्टैंड के  समीप एनएच 18 पर हुए सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक लेकर परिवार के साथ सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति और एक बच्चा घायल हो गया। बाद में साइकिल सवार की अनुमंडल अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण महिला पुरुष ने हाथों में लाठी डंडे लेकर एनएच को जाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं सीओ सदानंद महतो से सुरक्षा के लिए चोइरा बस स्टैंड में अंडरपास बनाने की मांग करने लगे। बाद में मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग भी करने लगे। इस बीच एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों एवं मृतक जीतू रुईदास के परिजनों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल ड्रम या जाली वाले बैरिकेड लगवाए जाएंगे। सरकारी नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। फिर भी ग्रामीण नहीं माने। जाम की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली एवं बीडीओ अभय द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा, जिला पार्षद आरती सामाद, भाजपा के संजीत भालूक, कांग्रेस नेता भूतेश पंडित, मुखिया नीलमणी मुर्मू, उप मुखिया सीमा पंडित भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं नहीं मानी। बाद में एसडीओ के नाम मुआवजे का आवेदन एसडीपीओ, अनुमंडल दंडाधिकारी, सीओ एवं बीडीओ को देने के बाद ही लगभग दो घंटे बाद एनएच से जाम हटा।

घायल बाइक सवार विजय सरदार एवं उनके 9 वर्षीय बेटे अभिजीत सरदार काे प्राथमिक इलाज करने के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया, जबकि विजय सरदार की पत्नी चंदना सरदार एवं 8 वर्षीय बेटे अविनाश सरदार को कहीं चोट नहीं लगी थी। विजय सरदार अपने दो बेटे एवं पत्नी को लेकर हाता के नुवाग्राम से अपने ससुराल कोकपाड़ा जा रहा था। विजय सरदार ने कहा कि वह चोइरा बस स्टैंड में सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच सफेद रंग की कार संख्या जेएच 05 ए टी 0599 अनियंत्रित होकर हाईवे क्रॉसिंग पर खड़े साइकिल सवार जीतू रुईदास को जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें वह डिवाइडर से टकरा गया। उसे टक्कर मारने के बाद कार सीधे उनकी बाइक संख्या जेएच 05 एल 2365 से आकर टकरा गई। जिससे उनकी बाइक झाड़ियों में गिर गई तथा वह और उनका बेटा अभिजीत घायल होकर गिर पड़ा। मृतक के परिजनों से बात करने के बाद बीडीओ अभय द्विवेदी ने अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपया देने की बाद कही। जिसमें 5 हजार नगद राशि का तत्काल भुगतान दिया गया तथा परिजनों से कहा गया कि वे शनिवार की सुबह प्रखंड कार्यालय आकर बाकी के 5 हजार एवं चावल प्राप्त कर लें।

कार छोडकर हो गया फरार

दुर्घटना के बाद कार सवार युवक कोकपाड़ा अंडर पास के सामने कार को छोड़ कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में पांच युवक सवार थे। वे मुंह पर अबीर लगाए हुए एवं नशे में थे। थोड़ी देर आपस में बात करने के बाद वे फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी