Cyber Crime: पीएम स्वनिधि योजना खातों पर साइबर ठगों की नजर, छोटे दुकानदारों को भी बना रहे हैं निशाना

Cyber Crime साइबर ठगों की नजर इन दिनों पीएम स्वनिधि लाभुकों के बैंक खातों पर है। साइबर ठग भोले-भाले कम पढ़े-लिखे दुकानदारों को फोन कर अपना शिकार बना रहे हैं। सिर्फ मानगो के पांच छोटे दुकानदार इस ठगी के शिकार हो चुके हैं ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:01 AM (IST)
Cyber Crime: पीएम स्वनिधि योजना खातों पर साइबर ठगों की नजर, छोटे दुकानदारों को भी बना रहे हैं निशाना
साइबर ठग फोन कर खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर फोन करते हैं।

जमशेदपुर, जासं। साइबर ठगों की नजर इन दिनों पीएम स्वनिधि लाभुकों के बैंक खातों पर है। साइबर ठग भोले-भाले कम पढ़े-लिखे दुकानदारों को फोन कर अपना शिकार बना रहे हैं। सिर्फ मानगो के पांच छोटे दुकानदार इस ठगी के शिकार हो चुके हैं और उनके बैंक खाते से न्यूनतम तीन हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक निकाल लिए गए हैं।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया, अदिति संस्था और झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सहयोग से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि भोले-भाले छोटे सब्जी विक्रेता, जिन्होंने मानगो नगर निगम से पीएम स्वनिधि योजना के तहत आर्थिक मदद ली है उन्हें साइबर ठग फोन कर खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर उनसे बैंक, ओटीपी सहित अन्य जानकारियां प्राप्त कर पूरा पैसा उनके बैंक खाते से निकाल ले रहे हैं। पंकज ने सभी दुकानदारों से अपील की कि कोई भी अपने बैंक या किसी भी अन्य जरूरी जानकारी किसी भी व्यक्ति को नहीं बताएंगे। जरूरत पड़ी तो खुद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पूछताछ करने के बाद जरूरी दस्तावेज कार्यालय में जमा करें। किसी अपरिचित को अपनी बैंक संबंधी जानकारी नहीं दे।

पांच दुकानदार हो चुके ठगी के शिकार

पंकज के अनुसार अब तक पांच दुकानदार इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावे यूनियन ने जागरूकता अभियान के तहत सभी दुकानदारों से कोविड नियमों का पालन करने, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। साथ ही चेताया यदि वे नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे तो उनकी दुकान को प्रशासन सील कर देगी या कोविड का संक्रमण बढ़ने से शहर में पूर्ण लॉकडाउन हो जाएगा तो उनके सामने फिर से आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम शहर के साकची स्टेट माइल रोड, आमबगान, बिरसानगर बाजार, बारीडीह फूड प्लाजा, बर्मामाइंस व काशीडीह बाजार में चलाया गया। इस मौके पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के प्रबंधक अजीत कुमार, कार्यकर्ता मनोज कुमार, रतना दास, रिया कुमारी सहित बाजार कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी