सीडब्लूएस संस्था ने महिलाओं के बीच सब्जी बीज का किया वितरण

सीडब्ल्यूएस संस्था की ओर से बुधवार को बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के महिलाओं के बीच खेती करने लिए सब्जी बीज का वितरण किया। संस्था के अधिकारी मंदोदरी महतो ने अल्प कुपोषित बच्चे के 15 माताओं के बीच करेला नेनुआ पालक बरबट्टी धनीया बिस चौलाई साग लौकी भिडी सरसों आदि बीज का मुफ्त वितरण किया साथ ही माताओं को जैविक खेती एवं दीदी बारी के माध्यम से सब्जी उत्पादन करने की सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:30 AM (IST)
सीडब्लूएस संस्था ने महिलाओं के बीच सब्जी बीज का किया वितरण
सीडब्लूएस संस्था ने महिलाओं के बीच सब्जी बीज का किया वितरण

संसू, गालूडीह : सीडब्ल्यूएस संस्था की ओर से बुधवार को बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के महिलाओं के बीच खेती करने लिए सब्जी बीज का वितरण किया। संस्था के अधिकारी मंदोदरी महतो ने अल्प कुपोषित बच्चे के 15 माताओं के बीच करेला, नेनुआ, पालक, बरबट्टी, धनीया, बिस चौलाई साग, लौकी, भिडी, सरसों आदि बीज का मुफ्त वितरण किया, साथ ही माताओं को जैविक खेती एवं दीदी बारी के माध्यम से सब्जी उत्पादन करने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि दिए गए बीज से सभी जैविक तरीके से खेती करें,स्वंग एवम बच्चों को जितना हो सके हरी सब्जि का सेवन कराया। मौके पर ग्रामप्रधान तारा पद सिंह, सुमित्रा सिंह, मंजरी सिंह, जोबा सबर मौजूद था। जुगीतोपा के पंचायत सचिव का वेतन रोकने का आदेश : अपर जिला दंडाधिकारी शहर चाकुलिया के वरीय प्रभारी नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक कर पंचायत वार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जुगीतोपा व बेन्द के पंचायत सचिव रथू महतो का पीएम आवास में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने के कारण उनका वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण करने का आदेश एडीएम ने बीडीओ देवलाल उरांव को दिया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि चालू नियर जमुआ मारकुंडी एवं युगीतो का पंचायत में प्रत्येक गांव में 55 योजना चालू नहीं हो पाया है जिसके कारण संबंधित पंचायतों के रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया पीएम आवास योजना में बचे हुए आवास का रजिस्ट्रेशन करने दूसरी किस्त की राशि जारी करने प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजना मनरेगा के तहत चलाने का भी निर्देश दिया गया सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी फोटो हो खेल मैदान का काम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह पाया गया कि सरडीहा, मालकुंडी, मटियाबांधी कालियाम, सिमदी, बेंद एवं जुगीतोपा पंचायत पीएम आवास के मामले में लक्ष्य से पीछे चल रहे है। इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई गई। इसके साथ ही अगले 1 सप्ताह के लिए सभी पंचायतों के लिए पीएम आवास का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।

chat bot
आपका साथी