एमजीएम के गोकुलनगर में बिना इजाजत काट डाला 150 से अधिक पेड़

उपायुक्त सूरज कुमार ने सीओ को जांच के दिए आदेश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:45 AM (IST)
एमजीएम के गोकुलनगर में बिना इजाजत काट डाला 150 से अधिक पेड़
एमजीएम के गोकुलनगर में बिना इजाजत काट डाला 150 से अधिक पेड़

जासं, जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत गोकुलनगर में बिना एनओसी लिए 150 से अधिक सागवान समेत अन्य पेड़ काटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जानकारी किसी ने उपायुक्त सूरज कुमार को दिया। उपायुक्त ने डीएफओ, एसडीओ, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। जानकारी मिलते ही सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, कर्मचारी व एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची। इस संबंध में पूछने पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर रविद्र गागराई ने बताया कि सीओ व कर्मचारी ने जमीन का कागजात जांच किया है, जिसमें जमीन रैयती होने की बात कही जा रही है। जमीन सुशीला देवी द्वारा काटा जा रहा था। जबकि सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने बताया कि यदि जमीन रैयती है भी तो इतने सारे पेड़ काटने के लिए अनुमति लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय से पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गयी है। फिलहाल कटे हुए पेड़ जमीन पर पड़ा हुआ है। मामले की जांच चल रही है। वहीं जमशेदपुर की डीएफओ ममता प्रियदर्शी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें है। जानकारी के मुताबिक यदि रैयती जमीन भी है तो उसकी इजाजत वन विभाग से लेना पड़ता है। वन विभाग के पास पेड़ काटने वाले जमीन का कागजात के साथ आवेदन देता है। उक्त आवेदन को जांच करने के लिए सीओ के पास भेजा जाता है। सीओ द्वारा एनओसी देने के बाद ही वन विभाग पेड़ काटने की इजाजत देता है। अब देखना यह है कि थाने में एफआईआर सीओ कराती हैं या वन विभाग। इस संबंध में एमजीएम थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक किसी ने थाना में पेड़ काटने के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है।

chat bot
आपका साथी