Jamshedpur Coronavirus Vaccination Centers: आज जमशेदपुर के इन सेंटरों पर लगेगा कोविशील्ड का टीका, यहां जानिए आपके नजदीक कौन सा है वैक्सीनेशन सेंटर

Corona Vaccination छह दिन के बाद शुक्रवार को शहर कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची लेकिन डोज काफी कम होने की वजह से सिर्फ 4500 लोगों को ही लग सकेगा। लोगों की संख्या अधिक है और वैक्सीन कम मात्रा में पहुंची है। सिर्फ दूसरा डोज वालों को ही मिलेगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:32 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus Vaccination Centers: आज जमशेदपुर के इन सेंटरों पर लगेगा कोविशील्ड का टीका, यहां जानिए आपके नजदीक कौन सा है वैक्सीनेशन सेंटर
यहां जानिए आपके नजदीक कौन सा वैक्सीनेशन सेंटर है

जमशेदपुर, जासं। छह दिन के बाद शुक्रवार को शहर कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची लेकिन डोज काफी कम होने की वजह से सिर्फ 4500 लोगों को ही लग सकेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लोगों की संख्या अधिक है और वैक्सीन कम मात्रा में पहुंची है। जिसके कारण दूसरे डोज लेने वाले अधिकांश लोग वंचित रह जाएंगे।

हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि वैक्सीन की डोज और भी आने वाली है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को समय पर वैक्सीन मिलेगी। कोविशील्ड वैक्सीन की 4500 डोज शहर पहुंच चुकी है। केंद्रों का चयन किया जा गया है। शनिवार से लगभग सभी सरकारी केंद्रों पर लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा। वहीं लगभग आधे दर्जन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। यहां 45 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीन ले सकता है।

📍District has got some vaccines, so we are going to start the vaccination centers again as per the schedule given below.

📍This is only for 45+age group people. Please see the schedule and no of doses of vaccine available.@HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/P3MCO5BxnL

— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) May 7, 2021

आज इन सेंटरों पर मिलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज 

 कदमा रामजनमनगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन सोनारी स्थित सेवा सदन बिरसानगर जोन नंबर पांच स्थित स्वास्थ्य केंद्र नीलडीह स्थित सामुदायिक भवन टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन मानगो स्थित गांधी स्कूल डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन साकची स्थित रवींद्र भवन बिष्टुपुर स्थित एलआईसी भवन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय बिष्टुपुर स्थित संत मैरी स्कूल जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

 इन केंद्रों पर लगेगा कोवैक्सीन का पहला डोज बागबेड़ा स्थित लोहिया भवन छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल हलुदबनी परसुडीह स्थित लोहिया भवन

chat bot
आपका साथी