Covid 19 Vaccinarion Today: पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 56 केंद्रों पर दी जा रही कोरोना की वैक्सीन, युवाओं के लिए चार सेंटर, देखें लिस्ट

COVID 19 Vaccine Centers in Jamshedpur सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 56 जगहों पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इनमें चार सेंटर युवाओं के लिए बनाया गया है। ये सभी सेंटर शहरी क्षेत्र में होंगे। घर से निकलने से पहले जरूर पढ लें ये खबर।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:58 PM (IST)
Covid 19 Vaccinarion Today: पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 56 केंद्रों पर दी जा रही कोरोना की वैक्सीन, युवाओं के लिए चार सेंटर, देखें लिस्ट
जमशेदपुर मेें चार वैक्सीनेशन सेंटर युवाओं के लिए बनाया गया है।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है। सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 56 जगहों पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इनमें चार सेंटर युवाओं के लिए बनाया गया है। ये सभी सेंटर शहरी क्षेत्र में होंगे।  सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि सेंटर की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर दी जायेगी 45 उम्र से ज्यादा लोगों का पहली व दूसरी डोज

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनमनगर सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह सेवा सदन, सोनारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर सामुदायिक केंद्र, बारीडीह सामुदायिक केंद्र, भालुबासा राजस्थान भवन डिमना रोड रवींद्र भवन, साकची राजेंद्र विद्यालय, साकची संत मेरिज हाई स्कूल, बिष्टुपुर रेड क्रॉस भवन, साकची सामुदायिक केंद्र न्यू फार्म एरिया कदमा नागरिक संघ नर्स क्वाटर सोनारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज टिनप्लेट अस्पताल एमजीएम अस्पताल टीएमएच हॉपिस्टल टेल्को अस्पताल टीआरएफ टेल्को

शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

वैक्सीन लोयोला स्कूल आरवीएस एकेडमी डिमना रोड मानगो रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा आरपी पटेल हाई स्कूल, जुगसलाई

 रजिस्ट्रेशन कराने में पिछड़ जा रहे ग्रामीण युवा, शहर में लग रही लंबी लाइन

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुरु वैक्सीनेशन कार्यक्रम में ग्रामीण युवा पिछड़ जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव व मोबाइल का नेटवर्क सही ढंग से काम नहीं करना। रविवार को शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन हुआ था। दो सेंटर बनाए गए थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी सेंटर नहीं होने से ग्रामीण युवा इंतजार करते रहे। शहरी क्षेत्र में बिष्टुपुर लोयोला स्कूल व डिमना रोड स्थित आरवीएस स्कूल में सेंटर बनाए गए थे। लोयोला स्कूल में कुल 1500 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 1422 लोग ही पहुंचे। जबकि आरवीएस स्कूल में कुल 500 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था यहां 460 लोग पहुंचे। कुल दो हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि 1882 लोग पहुंचे।

ग्रामीण क्षेत्र के युवा नाराज

शहरी युवाओं में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह है लेकिन ग्रामीण युवा खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में कम जागरूकता है। जिसके कारण ग्रामीण वैक्सीन लेने से वंचित रह जा रहे हैं। पहले दिन यानी शुक्रवार को कोलकाता से भी लोग बहरागोड़ा टीका लेने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीण युवक देखते रहे और वे लेकर चलते बने।

ढ़ाई हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को दो हजार 823 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 65 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिले में अभी तक कुल दो लाख 45 हजार 126 लोगों ने वैक्सीन ली है। जबकि 62 हजार 191 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी