Covid 19 Vaccination : सीनियर चिकित्सकों ने लिया कोरोना का टीका, जूनियर भी जोर लगाएं; लक्ष्य से पीछे चल रहा वैक्सीनेशन

Covid 19 Vaccination Target Jamshedpur. पहले दिन से ही जमशेदपुर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम लक्ष्य से पीछे चल रहा है। लगभग 70 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों ही वैक्सीन लिया है। सवाल उठता है कि जब डॉक्टर ही इस तरह का रवैया अपनाएंगे तो आम जनता का भरोसा कैसे बढ़ेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:42 PM (IST)
Covid 19 Vaccination : सीनियर चिकित्सकों ने लिया कोरोना का टीका, जूनियर भी जोर लगाएं; लक्ष्य से पीछे चल रहा वैक्सीनेशन
जमशेदपुर में कोरोना का टीका लेने में जूनियर डॉक्‍टर ही सुस्‍त हैं।

जमशेदपुर, जासं। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के लगभग सभी सीनियर चिकित्सकों ने कोरोना का टीका ले लिया जबकि उनके जूनियर टीका लेने में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसके कारण शहर में पहले दिन से ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम लक्ष्य से पीछे चल रहा है।

लगभग 70 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों ही वैक्सीन लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पढ़े-लिखे डॉक्टर ही इस तरह का रवैया अपनाएंगे तो आखिर आम जनता का भरोसा कैसे बढ़ेगा। कार्यक्रम सफल कैसे होगा। देश कोरोना मुक्त कैसे होगा। सोचने वाली गंभीर बात है।

पांच दिन में एक हजार को टीका देने का रखा गया था लक्ष्य

शहर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। फिलहाल दो केंद्र एमजीएम व टीएमएच में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। दोनों जगहों पर रोजाना 100-100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन एक दिन भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। सबसे अधिक पहले दिन कुल 160 लोगों को टीका दिया गया। उसके बाद संख्या लगातार कम होते जा रही है, जो चिंता का विषय है। बीते पांच दिनों में एक हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अभी तक कुल 698 लोगों ने ही टीका लिया है।

इस तरह बढ़ रहा वैक्सीनेशन

तिथि - कुल संख्या - एमजीएम - टीएमएच

16 जनवरी - 160 - 90 - 70

18 जनवरी - 139 - 70 - 69

19 जनवरी - 135 - 60 - 75

20 जनवरी - 136 - 70 - 66

22 जनवरी - 128 - 59 - 69

किस दिन टीका लेने सबसे कम पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी

तिथि - कितने कम - एमजीएम - टीएमएच

16 जनवरी - 40 - 10 - 30

18 जनवरी - 61 - 30 - 31

19 जनवरी - 65 - 40 - 25

20 जनवरी - 64 - 30 - 34

22 जनवरी - 72 - 41 - 31

किस उम्र में कितने लोगों ने लिया टीका

18 जनवरी :

उम्र - महिला - पुरुष

18 से 40 - 17 - 23

41 से 60 - 28 - 52

60 से अधिक - 03 - 16

19 जनवरी

उम्र - महिला - पुरुष

18 से 40 - 12 - 22

41 से 60 - 39 - 54

60 साल से ऊपर 03 - 05

20 जनवरी

उम्र - महिला - पुरुष

18 से 40 - 18 - 55

41 से 60 - 26 - 35

60 से ऊपर - 00 - 02

22 जनवरी

उम्र - महिला - पुरुष

18 से 40 - 26 - 45

41 से 60 - 18 - 38

60 से ऊपर - 00 - 01

ये कहते डॉक्‍टर मैं पहले दिन ही वैक्सीन ले लिया हूं। काफी अच्छे ढंग से टीका लगाया जा रहा है। जिससे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। दूसरे लोग भी जिनका नंबर आता है वे अवश्य रूप से टीका लें। सभी लोगों से अपील है कि स्वयं तथा समाज हित में वैक्सीन जरूर लगाएं।

 - डॉ. पीके बारला, प्रिंसिपल, एमजीएम।  टीका बीमारियों से बचाने का सुरक्षा कवच है। इसलिए सरकार सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दे रही है। क्योंकि उन्हें सबसे अधिक खतरा है। ऐसे में हर कोई टीका अवश्य रूप से लें। मैं भी ले चुका हूं।

- डॉ. बलराम झा, नोडल पदाधिकारी, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, एमजीएम कोरोना का टीका सभी को लेना चाहिए। मैं भी ले चुका हूं। अभी तक किसी में गंभीर रूप से साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। वैसे हल्का साइड इफेक्ट कोई भी टीका लेने का बाद होता है। इसलिए निश्चिंत होकर टीका लेने की जरूरत है।

- डॉ. एनके सिन्हा, एमजीएम कॉलेज।

मैं भी टीका लिया हूं। मैं सभी जूनियर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करता हूं कि वे अवश्य रूप से टीका लें और विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। सरकारी टीका पर किसी तरह का सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है।

- डॉ. रीता चौहान, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी, एमजीएम।

chat bot
आपका साथी