Covid 19 Vaccination: 18 साल के ऊपर वाले कोविड वैक्सीन के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, ये रहा तरीका

How to Register For Vaccination. कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस चरण में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग एक मई से टीका लगा सकेंगे। टीका लगवाने के पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 02:07 PM (IST)
Covid 19 Vaccination:  18 साल के ऊपर वाले कोविड वैक्सीन के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, ये रहा तरीका
सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन की मंजूरी दी गइ है।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का तीसरा चरण 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस चरण में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग एक मई से टीका लगा सकेंगे। लेकिन टीका लगवाने के पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

किस कंपनी की दी जा रही वैक्सीन भारत बायोटेक का कोवैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का कोविशील्ड रूस की स्पूतनिक वैक्सीन

निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन की मंजूरी

सरकारी अस्पतालों को अलावा इस बार निजी अस्पतालों को भी वैक्सीनेशन की मंजूरी दी गई है। निजी अस्पतालों में आपको वैक्सीनेशन का शुल्क देना होगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें।

2. आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफाई लिखे आइकन पर क्लिक करें। इससे ये वेरिफाई हो जाएगा।

3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा।

4. यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फोटो आईडी भी साझा करें।

5. अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें।

6. जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें।

7. जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी।

8. इस पेज से आप अपनी अपॉइटमेंट डेट तय कर सकते हैं।

तीसरे चरण में अलग क्या होगा?

1. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

2. पहले-दूसरे चरण में एक व्यक्ति चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता था लेकिन अब एक मई से शुरू होने वाले चरण में एक व्यक्ति खुद ही रजिस्ट्रेशन करा सकता था।

3. हालांकि 45 साल ये ज़्यादा की उम्र के लोग एक मई के बाद भी सीधे अस्पतालों में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

पूर्वी सिंहभूम में कितनों को लगी वैक्सीन -2,29,904

कितने पुरुषों को लगी वैक्सीन- 1, 29, 725

कितनी महिलाओं को लगा वैक्सीन-1,00,693

इन केंद्रों पर फ्री वैक्सीन कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन सोनारी सेवा सदन बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन  भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन मानगो गांधी स्कूल के सामने डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन एमजीएम अस्पताल, साकची एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक सदर अस्पताल, परसुडीह एमजीएम अस्पताल, साकची राजेंद्र विद्यालय, साकची एलआइसी भवन, बिष्टुपुर

यहां 250 रुपये देकर ले सकते हैं टीका  टीएमएच, बिष्टुपुर टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को मर्सी अस्पताल, बारीडीह उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे मयंक मृणाल, डिमना रोड एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी किडनी केयर, साकची स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड  डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची होली केयर हॉस्पिटल, साकची स्वर्णरेखा नर्सिंग होम संजीव नेत्रालय, डिमना रोड लक्ष्मी नर्सिंग होम टिनप्लेट हॉस्पिटल सांई पॉली क्लीनिक राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई स्मृति सेवा सदन सांई सेवा सदन सिंह नर्सिंग रेनो प्लस दया हॉस्पिटल, मानगो एएसजी आई हॉस्पिटल

प्रस्तुतिः जितेंद्र सिंह

chat bot
आपका साथी