Covid 19 Vaccine : कोरोना वैक्‍सीन लेनेवालों में 41 से 60 आयुवर्ग के लोग अधिक, जमशेदपुर में पिछड़ रहे युवा

Covid 19 Vaccination Jamshedpur Update. जमशेदपुर में सबसे अधिक अभी तक 41 से 60 साल तक के चिकित्सक नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया है। टीका लेने में युवा पिछड़ते नजर आ रहे हैं जबकि इन्हें सबसे आगे होना चाहिए। अभी तीन दिन टीका दिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:10 PM (IST)
Covid 19 Vaccine : कोरोना वैक्‍सीन लेनेवालों में 41 से 60 आयुवर्ग के लोग अधिक, जमशेदपुर में पिछड़ रहे युवा
कोरोना का टीका लेनेवालों में युवाओं की संख्‍या जमशेदपुर में अबतक कम है।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना का टीका लेने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह है।  लेकिन सबसे अधिक अभी तक 41 से 60 साल तक के चिकित्सक, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया है। टीका लेने में युवा  पिछड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि इन्हें सबसे आगे होना चाहिए।

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल 299 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लिया है। बीते दो दिन में कुल 400 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन, अभी तक 299 लोग ने ही टीका लिया है। इसमें अधिक संख्‍या उम्र 41 से 60 साल तक के लोगों की है। उम्र 18 से 40 के बीच कुल 40 लोगों ने टीका लिया है। जबकि 41 से 60 के बीच कुल 80 लोगों ने टीका लिया है। वहीं, सबसे कम 60 साल से अधिक उम्र वाले चिकित्सक, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया है। इनकी संख्या सिर्फ 19 है।

जमशेदपुर में दो केंद्रों पर दिया जा रहा टीका

कोरोना का टीका देने के लिए जमशेदपुर में अभी दो केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इसमें महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) शामिल है। हालांकि टीका देने में एमजीएम मेडिकल कॉलेज आगे है। टीएमएच पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। अभी तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कुल 160 लोगों को टीका पड़ा है जबकि टीएमएच में 139 लोगों ने टीका लिया है। जबकि दोनों केंद्रों पर रोजाना 100-100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी