Covid 19 Vaccination Jamshedpur: आज शहरी क्षेत्र के 19 केंद्रों पर मिल रही कोविशील्ड की दूसरी 6650 डोज, ये रही पूरी जानकारी

जमशेदपुर शहर में गुरुवार से नियमित कोरोना टीकाकरण फिर से शुरू हो गया है। 19 केंद्रों पर उम्र 45 से अधिक वालों को कोविशील्ड की दूसरी डोज मिल रही है। 15 वॉक इन तथा चार केंद्र पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से टीका दिया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:46 AM (IST)
Covid 19 Vaccination Jamshedpur: आज शहरी क्षेत्र के 19 केंद्रों पर मिल रही कोविशील्ड की दूसरी 6650 डोज, ये रही पूरी जानकारी
गुरुवार को कुल छह हजार 650 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। चार दिन के बाद जमशेदपुर शहर में गुरुवार से नियमित कोरोना टीकाकरण फिर से शुरू हो गया है। इसके लिए कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर उम्र 45 से अधिक वालों को कोविशील्ड की दूसरी डोज मिल रही है।  15 वॉक इन तथा चार केंद्र पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से लाभुकों को टीका दिया जाएगा।

वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सभी सेंटर पर सिर्फ कोविशील्ड का दूसरा डोज दिया जाना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने कोविड टीका का पहला डोज नहीं लिया है वे अनावश्यक टीका केंद्रों पर नहीं आएं। टीके की उपलब्धता के मुताबिक पहला डोज लेने वाले लाभुकों को उचित माध्यमों से सूचना दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य स्तर से जिले को 13000 कोविशील्ड का डोज प्राप्त हुआ है, ऐसे में जिला प्रशासन कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने वाले सभी योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु कटिबद्ध है। वैक्सीन केंद्रों पर गर्भवती, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए होगी अलग लाइन होगी। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। गुरुवार को कुल छह हजार 650 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

वॉक इन केंद्र

टीएमआइएल हॉस्पिटल : 250 डोज टिनप्लेट हॉस्पिटल : 250 डोज बारीडीह सामुदायिक भवन : 250 डोज नामदा बस्ती सामुदायिक भवन : 250 भालुबासा सामुदायिक भवन : 250 डिमना रोड राजस्थान भवन : 250 कदमा स्थित आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल : 250 डोज मानगो पब्लिक वेलफेयर स्कूल : 250 डोज डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज : 100 डोज परसुडीह स्थित सदर अस्पताल : 200 डोज बिरसानगर स्थित ज्ञानदीप हाई स्कूल : 250 डोज सोनारी स्थित कार्मेल बाल बिहार : 250 डोज लक्ष्मीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 250 डोज कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल : 250 डोज साकची एमजीएम हॉस्पिटल : 100

ऑनलाइन सेंटर केरला समाजम मॉडल स्कूल : 1000 डोज जुगसलाई स्थित आरपी पटेल स्कूल : 250 डोज एक्सएलआरआई : 1000 डोज टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया स्कूल : 1000 डोज

chat bot
आपका साथी