Coronavirus Vaccination Jamshedpur : 57 फीसद लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन, 1256 ने पूरा किया दूसरा डोज

Coronavirus Vaccination Jamshedpur. टीकाकरण की शुरुआत होने के 43 दिन बाद अब स्थिति पहले से काफी सामान्य होती दिखाई दे रही हैं। धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या भी घट रही है लेकिन लोगों को सावधान होने की जरूरत है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:55 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Jamshedpur : 57 फीसद लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन, 1256 ने पूरा किया दूसरा डोज
पूर्वी सिंहभूम जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी।

जमशेदपुर, अमित तिवारी।  पूर्वी सिंहभूम जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। पहले दिन महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में टीका दिया गया था। तब सिर्फ फ्रंटलाइन वर्करों को ही टीका लग रहा था लेकिन अब एक मार्च से आमजन को भी टीका लगने लगा है।

टीकाकरण की शुरुआत होने के 43 दिन बाद अब स्थिति पहले से काफी सामान्य होती दिखाई दे रही हैं। धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या भी घट रही है लेकिन लोगों को सावधान होने की जरूरत है। जिले में अभी तक कुल 44 हजार 174 लोगों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें 25 हजार 106 लोगों ने टीका लिया है। यानी लगभग 57 फीसद ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है। वहीं, एक हजार 256 लोगों ने अपना दूसरा डोज पूरा कर लिया है।

वैक्सीन लेने में पुरुषों की संख्या अधिक

वैक्सीन लेने वालों में पुरुषों की संख्या अधिक है। कुल 25 हजार 106 लोगों ने वैक्सीन लिया है। इसमें 14 हजार 452 पुरुष व 10 हजार 654 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दूसरे डोज लेने वालों में भी पुरुषों की संख्या अधिक है। वैक्सीन लेने के बाद अभी तक आठ लोगों की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि, कुछ घंटों के बाद सबकी स्थिति सामान्य हो गई है।

पटमदा प्रखंड में सबसे अधिक वैक्सीनेशन

पटमदा प्रखंड में सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। वहां कुल तीन हजार 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उसमें एक हजार 682 लोगों ने वैक्सीन ले लिया है। जबकि एक हजार 328 लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है। वहीं, हॉस्पिटल की बात की जाए तो सबसे अधिक वैक्सीनेशन टाटा मुख्य अस्पताल में हुआ है। वहां कुल चार हजार 678 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें तीन हजार 431 लोगों ने टीका ले लिया है। जबकि एक हजार 247 लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है। हालांकि, ओवर ऑल में सबसे अच्छा परिणाम टाटा मोटर्स अस्पताल व मर्सी अस्पताल का है।टाटा मोटर्स में कुल एक हजार 937 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें एक हजार 921 लोगों ने वैक्सीन ले लिया है। इसी तरह, बारीडीह मर्सी अस्पताल में कुल 496 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें 456 लोगों ने वैक्सीन ले लिया है।

बीते पांच दिनों में कितने लोगों ने लिया वैक्सीन

तिथि - पहला डोज - दूसरा डोज

26 फरवरी - 964 - 230

25 फरवरी - 753 - 41

24 फरवरी - 758 - 254

23 फरवरी - 728 - 59

22 फरवरी - 943 - 37

किस प्रखंड में कितने लोगों को लगा टीका

प्रखंड - रजिस्ट्रेशन - टीका लगा

बहरागोड़ा - 2057 - 1321

चाकुलिया - 2849 - 1289

धालभूमगढ़ - 2611 - 826

घाटशिला - 3363 - 1446

जुगसलाई - 3857 - 1186

मुसाबनी - 2131 - 1127

पटमदा - 3010 - 1682

पोटका - 3496 - 1246

--------------------------------------

कुल - 24770 - 10901

--------------------------------------

किस हॉस्पिटल/यूनिट में कितने लोगों को लगा टीका

हॉस्पिटल/यूनिट - रजिस्ट्रेशन - टीका लगा

सदर अस्पताल - 2953 - 2234

एमजीएम - 2858 - 1405

टीएमएच - 4678 - 3431

टाटा मोटर्स - 1937 - 1921

मर्सी हॉस्पिटल - 496 - 456

पुलिस लाईन - 111 - 50

रेड क्रॉस - 3500 - 2392

सेंट्रल जेल - 268 - 101

सीआरपीएफ सुंदरनगर - 1575 - 1153

उमा हॉस्पिटल - 128 - 100

आर्मी कैंप - 200 - 300

यूसीआईएल, नरवा - 400 - 364

आरपीएफ-रेलवे - 300 - 298

--------------------------------------------

कुल - 19404 - 14205

----------------------------------------------

कितने लोगों ने लिया दूसरा डोज

हॉस्पिटल - रजिस्ट्रेशन - टीका लगा

सदर अस्पताल - 135 - 130

एमजीएम - 569 - 520

टीएमएच - 773 - 511

टाटा मोटर्स - 101 - 95

---------------------------------------

कुल - 1578 - 1256

--------------------------------------- दूसरा डोज हर किसी के लिए जरूरी है। पहली डोज के बाद 28वें दिन दूसरी डोज लगवा लेनी चाहिए। अगर किसी कारण से उस दिन टीका नहीं ले पाए तो दूसरे-तीसरे दिन अवश्य रूप से ले लेनी चाहिए।

        - डॉ. साहिर पॉल, एसीएमओ।

chat bot
आपका साथी