Jamshedpur Coronavirus News: दुर्गा पूजा में कोरोना गाइडलाइनल की उड़ी धज्जियां, अगला पांच दिन महत्वपूर्ण

Jamshedpur Coronavirus News दुर्गा पूजा के दौरान लापरवाही ने जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पूजा के दौरान संक्रमण फैला है या फिर स्थिति यथावत है इसका पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से जांच बढ़ाई जाएगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:20 PM (IST)
Jamshedpur Coronavirus News: दुर्गा पूजा में कोरोना गाइडलाइनल की उड़ी धज्जियां, अगला पांच दिन महत्वपूर्ण
अगर कोरोना संक्रमण फैला तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा।

 जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । सख्त निर्देश के बावजूद दुर्गापूजा में कोरोना गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ी। न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया और न ही मास्क पहने हुए लोग नजर आए। जबकि इसे लेकर सरकार की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद लोग लापरवाह दिखे। अब जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। पूजा के दौरान संक्रमण फैला है या फिर स्थिति यथावत है, इसका पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से जांच बढ़ाई जाएगी।

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर से हर नागरिक अवगत है। वह स्थिति फिर से नहीं आए, इसका ख्याल सभी को रखना होगा। अन्यथा अगर संक्रमण फैला तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा। अगला पांच दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान अगर संक्रमण फैला होगा तो उसका पता चल सकेगा।

पांच हजार से अधिक लोगों की हुई जांच, दो मिले मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को पांच हजार 48 लोगों की जांच की गई। इसमें कोरोना के दो नए मरीज मिले। ये मरीज, सोनारी व कदमा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बीते तीन दिन में कुल कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 949 हो गई है। वहीं, अभी तक कुल एक हजार 58 मरीजों की मौत हो चुकी है।

साढ़े चार हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से शनिवार को कुल चार हजार 745 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 16 लाख 81 हजार 412 लोगों की जांच की गई।

तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल तीन मरीज शनिवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को एक हजार 729 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, एक हजार 587 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल 13 लाख चार हजार 16 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, पांच लाख 32 हजार 957 लोगों ने दूसरी डोज पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी