Coronavirus Effect: पुणे की तर्ज पर टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में भी मैनपावर में होगी कटौती

Tata Motors Jamshedpur plant उत्पादन कम होने की वजह से वहां अस्थायी व ठेका मजदूरों को कुछ दिनों के लिए काम से हटाया गया है। अब उसी तर्ज पर यहां भी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में मैनपावर की कटौती करने की योजना है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:54 PM (IST)
Coronavirus Effect: पुणे की तर्ज पर टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में भी मैनपावर में होगी कटौती
मांग के बावजूद लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहींं पा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में मजदूरों का काम से बैठाया गया है। उत्पादन कम होने की वजह से वहां अस्थायी व ठेका मजदूरों को कुछ दिनों के लिए काम से हटाया गया है। अब उसी तर्ज पर यहां भी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में मैनपावर की कटौती करने की योजना है। कारण कि मांग के बावजूद लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहींं पा रहा है। कोरोना को लेकर बाहर से रॉ-मैटेरियल नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में काम नहीं रहने की वजह से यहां भी मजदूरों की छंटनी संभव है।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 30 अप्रैल तक बंद

टाटा मोटर्स के पुणे प्लांट में वाहन उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधों का पालन करने के लिए पुणे स्थित सभी विनिर्माण संयत्रों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। टाटा मोटर्स ने पुणे के भोसारी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन को लिखे पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन ब्रेक द चेन मुहिम का पालन करने के लिए 15 से 30 अप्रैल तक वाहन विनिर्माण को रोक दिया गया है। कंपनी के सभी कर्मचारियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है।

सबसे ज्यादा ठेका कामगार होते प्रभावित

उत्पादन कम होने से सबसे ज्यादा ठेका कामगार प्रभावित होते हैं। उन्हें सबसे पहले काम से बैठाया जाता है। काम नहीं मिलने से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खडी हो जाती है।

chat bot
आपका साथी