झारखंड के जमशेदपुर में 83 साल के सुशेन और 80 साल की अमिया ने जीती काेरोना से जंग Jamshedpur News

टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) से 83 साल के सुशेन और उनकी 80 साल की पत्नी आमिया साहा कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:58 AM (IST)
झारखंड के जमशेदपुर में 83 साल के सुशेन और 80 साल की अमिया ने जीती काेरोना से जंग Jamshedpur News
झारखंड के जमशेदपुर में 83 साल के सुशेन और 80 साल की अमिया ने जीती काेरोना से जंग Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) से 83 साल के सुशेन और उनकी 80 साल की पत्नी आमिया साहा कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। यह बुजुर्ग दंपती पिछले एक माह से कोरोना से पीड़ित थे और टीएमएच के कोविड सेंटर में इलाजरत थे। सुशेन कुमार एक माह से कोरोना से संक्रमित थे जबकि उनकी पत्नी 22 जुलाई से इलाजरत थे। सुशेन को 10 अगस्त जबकि आमिया को 13 अगस्त को टीएमएच से छुट्टी दी गई। आमिया न्यूरो संबंधी रोग से भी पीड़ित हैं और इनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इसके अलावे उन्हें पेस मेकर भी लगा हुआ है। साथ ही इन्हें रक्तचाप, मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल संबंधी भी शिकायत हैं। वे अपने से न तो खा सकती है और न ही चल सकती है। इसके बावजूद दोनो युगल टीएमएच से पूरी तरह से ठीक होकर घर लौटे हैं।

टीएमएच को धन्यवाद 

सुशेन और आमिया का बेटा, इंद्रनील साहा टाटा स्टील में नेचुरल रिसोर्स विभाग में माइंस प्लानिंग विभाग के चीफ के पद पर कार्यरत हैं। इनका कहना है कि मेरे माता-पिता पिछले एक वर्ष से कोरोना से संक्रमित थे। लेकिन भगवान की कृपा से वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके लिए मैं टीएमएच अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और पूरे मेडिकल स्टॉफ का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पूरी इमानदारी से काम करते हुए कोरोना वायरस से मेरे माता-पिता को बाहर लेकर आए।

chat bot
आपका साथी