Jamshedpur, Jharkhand Covid Vaccination Centers @ 12 May: कोविशील्ड की 6570 डोज पहुंची, जानिए आपके घर के पास कहां है वैक्सीन सेंटर

Covid Vaccination Center कोविशील्ड वैक्सीन की छह हजार 570 डोज शहर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए शहर के 13 केंद्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर बुधवार को वैक्सीन लगेगी। वहीं दस केंद्रों पर को-वैक्सीन लगेगी।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:39 AM (IST)
Jamshedpur, Jharkhand Covid Vaccination Centers @ 12 May: कोविशील्ड की 6570 डोज पहुंची, जानिए आपके घर के पास कहां है वैक्सीन सेंटर
कोविशील्ड की 6570 डोज पहुंची। जानिए आपके घर के पास कहां है वैक्सीन सेंटर।

जमशेदपुर : कोविशील्ड वैक्सीन की छह हजार 570 डोज शहर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए शहर के 13 केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर बुधवार को वैक्सीन लगेगी। वहीं, दस केंद्रों पर को-वैक्सीन लगेगी। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं को-वैक्सीन के पहली व दूसरी डोज दोनों दी जा रही है।

इन जगहों पर आज लगेगा कोविशिल्ड की दूसरी डोज राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो गांधी मैदान, एमएनएसी के पीछे मानगो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर पांच सेवा सदन, सोनारी सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनम नगर, कदमा एमजीएम अस्पताल, साकची एमजीएम कॉलेज, डिमना चौक इन जगहों पर आज लगेगा को-वैक्सीन का पहली व दूसरी डोज रवींद्र भवन बिष्टुपुर एलआइसी भवन, बिष्टुपुर राजेंद्र विद्यालय, साकची संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर रेड क्रॉस भवन, साकची सामुदायिक भवन, न्यू फॉर्म एरिया, कदमा नागरिक संघ, नर्स क्वार्टर, सोनारी।

chat bot
आपका साथी