सीएचसी पहुंचने से पूर्व कोरोना पीड़ित की मौत

प्रखंड के कालियाम गांव निवासी एक 55 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त व्यक्ति में बीते 7- 8 दिनों से कोरोना के लक्षण दिख रहे थे..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:00 AM (IST)
सीएचसी पहुंचने से पूर्व कोरोना पीड़ित की मौत
सीएचसी पहुंचने से पूर्व कोरोना पीड़ित की मौत

संवाद सूत्र, चाकुलिया : प्रखंड के कालियाम गांव निवासी एक 55 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, उक्त व्यक्ति में बीते 7- 8 दिनों से कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। लेकिन जांच कराने के बजाय वह किसी स्थानीय चिकित्सक को दिखाकर दवा खा रहे थे। बुधवार सुबह स्थिति बिगड़ने व सांस लेने में तकलीफ होने पर परिवार के लोग उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौजूद लैब टेक्नीशियन प्रवीर बेहरा ने इसकी सूचना स्थानीय बीडीओ इंसीडेंट कमांडर देवलाल उरांव को दी। बीडीओ ने मृतक की कोरोना जांच करने को कहा। जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आते ही जिस वाहन से स्वजन मृतक को लेकर आए थे, उसका चालक वाहन समेत मौके से भाग खड़ा हुआ। काफी जद्दोजहद कर घर वालों ने दूसरे वाहन की व्यवस्था की। अस्पताल की तरफ से बीडीओ के निर्देश पर शव के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोगों को पीपीई किट प्रदान किया गया। दोपहर बाद कालियाम गांव में दाह संस्कार कर दिया गया। इसके साथ ही चाकुलिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। झारखंड बालिका विद्यालय गुड़ाबांदा सभी छात्राएं हुई निगेटिव : झारखंड बालिका विद्यालय गुड़ाबांदा की सभी छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को उन्हें अभिभावकों के साथ भेज दिया गया। जानकारी देते हुए बीडीओ शालिनी खलखो ने बताया कि विद्यालय की 34 छात्राओं की जांच में 16 पॉजिटिव पाई गई थी। जिन्हें विद्यालय भवन में आइसोलेशन में रखा गया था। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी छात्राएं एवं शिक्षक तथा कर्मचारी निगेटिव पाए गए । इसके बाद ही अभिभावकों को निर्देश दिया गया कि सभी छात्राओं को होम आइसोलेशन में रखें तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। निर्देश के बाद ही छात्राओं को अभिभावकों के साथ छुट्टी दे दी गई। दो बीओआई कर्मी मिले पॉजिटिव : बैंक ऑफ इंडिया की धालभूमगढ़ शाखा के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में इसका पता चला। बीडीओ शालिनी खलखो ने कहा कि बीओआई के दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को बैंक शाखा का सैनिटाइजेशन के बाद ही कामकाज शुरू करें।

chat bot
आपका साथी