टीका लेने के बाद डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों ने कहा-न दर्द हुआ और न ही साइड इफेक्ट

वैक्सीन काफी अच्छे ढंग से लगाया गया जिससे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। मैं काफी स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से अपील है कि स्वयं तथा समाज हित में वैक्सीन जरूर लगाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:30 AM (IST)
टीका लेने के बाद डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों ने कहा-न दर्द हुआ और न ही साइड इफेक्ट
टीका लेने के बाद डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों ने कहा-न दर्द हुआ और न ही साइड इफेक्ट

वैक्सीन काफी अच्छे ढंग से लगाया गया जिससे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। मैं काफी स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से अपील है कि स्वयं तथा समाज हित में वैक्सीन जरूर लगाएं।

- डॉ. पीके बारला, प्रिसिपल, एमजीएम।

टीका से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को लेना चाहिए। क्योंकि यह बीमारी से बचाता है। मैं भी लिया हूं। अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। टीका लेने के बाद भी सावधानी जरूरी है।

- डॉ. बलराम झा, नोडल पदाधिकारी, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, एमजीएम

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले सफाई कर्मी, डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारियों को दिया जा रहा हैं। मैं भी टीका ले चुका हूं।

- डॉ. एनके सिन्हा, एमजीएम कॉलेज।

टीका लेते समय मुझे थोड़ा भी भय नहीं था। टीका लेने के बाद भी समझ में नहीं आया। टीका लगाने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। काफी अच्छा लग रहा है।

- डॉ. रीता चौहान, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी, एमजीएम।

टीका से बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। मैं भी टीका लिया हूं। टीका लेते समय थोड़ा भी समझ में नहीं आया। अब लैब में जांच करने जा रही हूं। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।

- डॉ. प्याली गुप्ता, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एमजीएम।

मैं स्वास्थ्य कर्मी हूं इसलिए मुझे टीका के बारे में जानकारी है लेकिन जिन्हें टीका के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं होती वे लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते है, जिसका संदेश समाज में गलत जाता है।

- विमल कुमार, टेक्नीशियन, एमजीएम कॉलेज।

अगर लोगों के मन में किसी तरह का संशय या भ्रम है तो वह गलत है। किसी भी महामारी को शरीर को प्रभावित करने से रोकने और उसके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता लाने के लिए टीका तैयार किया जाता है। इसलिए निश्चित होकर लोगों को टीका लेना चाहिए।

- डॉ. आरएन झा, सिविल सर्जन।

------------------------

देश में पोलियो फैला था तब मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में कार्यरत था। उस दौरान भी टीका को लेकर कई तरह की भ्रांतिया फैलायी गई लेकिन परिणाम हम सबके सामने है। ऐसे में अगर किसी के मन में कोरोना टीका को लेकर संशय या फिर किसी तरह के सवाल है तो उसे निकाल देना चाहिए।

- डॉ. साहिर पॉल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी।

--

दोपहर से लगातार लोगों को टीका पड़ रहा है लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति में किसी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है, जो अच्छी बात है। रही बात साइड इफेक्ट की तो कोई भी टीका लगवाने के बाद कभी-कभार उसके साइड इफेक्ट जैसे कमजोरी, बुखार आदि लक्षण सामने आते हैं। लेकिन यह नुकसानदेह नहीं होता है।

- डॉ. एके लाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी।

-----------------

बहुत अच्छे ढंग से कार्यक्रम चल रहा है। जितने भी भ्रम व संशय की स्थिति बनी हुई थी वह सब दूर हो चुका है। टीका आना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कोरोना का अंत अब शुरू हो चुका है। लोगों के मन में अगर किसी तरह का सवाल है तो उसे निकाल देना चाहिए।

- डॉ. बीएन उषा, जिला आरसीएच पदाधिकारी।

----

chat bot
आपका साथी