Coronavirus Jamshedpur News : दूसरे दिन भी शुरू हुआ टीकाकरण, जमशेदपुर में कोरोना के 12 पॉजिटिव मिले

कोरोना टीकाकरण का सोमवार को दूसरा दिन है। इसके लिए दो केंद्र बनाया गया है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो चुका है। कुल 200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:58 AM (IST)
Coronavirus Jamshedpur News : दूसरे दिन भी शुरू हुआ टीकाकरण, जमशेदपुर में कोरोना के 12 पॉजिटिव मिले
जमशेदपुर में दूसरे दिन भी शुरू हुआ वैक्‍सीनेशन।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना टीकाकरण का सोमवार को दूसरा दिन है। इसके लिए दो केंद्र बनाया गया है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हो चुका है। कुल 200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बीते दो दिनों में अभी तक किसी व्यक्ति में साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है, जो अच्छी बात है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि फिलहाल सप्ताह में चार दिन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। वहीं, फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। 25 जनवरी तक उनका रजिस्ट्रेशन किया जाना है। उसके बाद उनका टीकाकरण शुरू होगा।

एक हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच

पूर्वी पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को एक हजार 473 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 12 पॉजिटिव मिले। सभी मरीज शहरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसमें मानगो, बागबेड़ा, बिरसानगर, कदमा, बिष्टुपुर, साकची के अधिक मरीज शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार 910 हो गई है।

591 संदिग्धों का लिया गया नमूना

रविवार को 591 संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 507220 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 482451 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 17377 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी