Chaibasa Covid Vaccination Centers @ 11 May: चाइबासा में आज इन केंद्रों पर हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, देखें लिस्ट

Chaibasa Covid Vaccination Centers कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रखंडवार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। यहां लोग अपनी सुविधा के अनुसार टीका ले सकते हैं। आइए जानिए मंगलवार को कहा-कहां टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:05 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:05 AM (IST)
Chaibasa Covid Vaccination Centers @ 11 May: चाइबासा में आज इन केंद्रों पर हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, देखें लिस्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी।

चाइबासा, जासं। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रखंडवार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। यहां लोग अपनी सुविधा के अनुसार टीका ले सकते हैं। आइए जानिए मंगलवार को कहा-कहां टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। घर से निकलने से पहले जान लेंगे तो आपको भटकना नहीं पडेगा।

 चाईबासा नगरपरिषद क्षेत्र  सदर अस्पताल, चाईबासा(कोविशील्ड)  बिहारी क्लब, सेनटोला(को-वैक्सीन) नगरपालिका कार्यालय(को-वैक्सीन) श्रद्धानंद विद्यालय, बड़ी बाजार(को-वैक्सीन) दुर्गा पूजा स्थल, न्यू कॉलोनी टुंगरी(को-वैक्सीन) स्काउट विद्यालय, पोस्टऑफिस चौक (को-वैक्सीन)

चक्रधरपुर नगरपरिषद क्षेत्र

 रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर(को-वैक्सीन)  अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर(को-वैक्सीन)  जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय(को-वैक्सीन)  कारमेल मध्य विद्यालय(को-वैक्सीन) शिवलाल हरिजन प्राथमिक विद्यालय(को-वैक्सीन)

 जिला अंतर्गत प्रखंडवार टीकाकरण केंद्र

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ाजामदा-नोआमुंडी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चक्रधरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बंदगांव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोइलकेरा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झींकपानी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुंटपानी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंझगांव  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटगम्हरिया  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा
chat bot
आपका साथी