Corona Test Center in Chaibasa: चाईबासा के सुदूर पंचायतों में आज यानी बुधवार को 46 स्थानों पर होगी कोरोना जांच, जानिए

Corona Test Center in Chaibasa 18 प्रखंड के लगभग 28 जगहों में कोविड-19 की जांच पंचायत स्तर पर की जा रही है। जबकि सदर अस्पताल चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर अनुमंडल अस्पताल के साथ सभी प्रखंड मुख्यालय में भी कोविड-19 संक्रमण का जांच पहले से चल रही है ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:32 AM (IST)
Corona Test Center in Chaibasa: चाईबासा के सुदूर पंचायतों में आज यानी बुधवार को 46 स्थानों पर होगी कोरोना जांच, जानिए
पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को संचालित कोरोना जांच केंद्रों की जानकारी।

चाईबासा, जासं। कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन ने शहर के बाद गांव को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के साथ प्रखंड मुख्यालय के बाद पंचायतों में कोरोना संक्रमण की जांच वृहत रूप से शुरू कर दी है। 18 प्रखंड के लगभग 28 जगहों में कोविड-19 की जांच पंचायत स्तर पर की जा रही है।

जबकि सदर अस्पताल, चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर अनुमंडल अस्पताल के साथ सभी प्रखंड मुख्यालय में भी कोविड-19 संक्रमण का जांच पहले से चल रही है । इस तरह से कुल 46 जगह कोरोना जांच होगी। मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या-227 है जबकि डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति की संख्या-242 है । वही संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार जिला में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,222 है । जिले में अभी तक कुल संक्रमित व्यक्ति की संख्या-10,550 है । जिसमें 2222 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे जबकि कुल 106 लोगों की मौत जिला में संक्रमण की वजह से हुई है ।

12 मई , बुधवार इन केंद्रों पर कोविड-19 (करोना) की जांच

1.प्रखंड- आनंदपुर, पंचायत-बिनजु, हारता

2. प्रखंड- बंदगांव, पंचायत-जलसर, सावनियां

3. प्रखंड - चाईबासा, पंचायत-सिमविया

4. प्रखंड- चक्रधरपुर, पंचायत- गुलकेरा, होयोहातु

5. प्रखंड - गोईलकेरा, पंचायत- काईदा, केबरा

6. प्रखंड- गुदरी, प्रखंड-डाडिओ कामरोड़ा, गुलिकेरा

7. प्रखंड- हाटगम्हरिया, पंचायत-जामडीह

8. प्रखंड- जगन्नाथपुर, पंचायत-करनजिया

9. प्रखंड- खुंटपानी, पंचायत-बरकेला

10. प्रखंड- कुमारडुंगी, पंचायत-छोटा राईकामन

11. प्रखंड- मंझारी, पंचायत-मेरोमहोनर

12. प्रखंड- मझगांव, पंचायत-आंगरपदा, खरपोस

13. प्रखंड- मनोहरपुर, पंचायत-गंगादा, मकरंदा

14. प्रखंड- सोनुवां, पंचायत-देवांनवीर

15. प्रखंड- तांतनगर, पंचायत-खासपोखरिया

16. प्रखंड- टोंटो, पंचायत-बुन्डू, केंजरा, कोंदुवा, टोंटो, सिरिंगसिया

chat bot
आपका साथी