जमशेदपुर के सीए के शव में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सिंहभूम चैंबर के सदस्यों में दहशत Jamshedpur News

निधन के तत्काल बाद टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद उनका पार्थिव शरीर टीएमएच के शीतगृह में रखा गया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:53 PM (IST)
जमशेदपुर के सीए के शव में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सिंहभूम चैंबर के सदस्यों में दहशत Jamshedpur News
जमशेदपुर के सीए के शव में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सिंहभूम चैंबर के सदस्यों में दहशत Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट दिनेश चौधरी का मंगलवार सुबह करीब छह बजे निधन हो गया था। निधन के तत्काल बाद टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद उनका पार्थिव शरीर टीएमएच के शीतगृह में रखा गया। दोबारा कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह में पाॅजिटिव निकल गई।

इससे पूरे सिंहभूम चैंबर के सदस्यों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि चैंबर के अधिकांश सदस्य संदिग्ध हैं। जिला प्रशासन उन सभी की कोरोना जांच करा रहा है, जो दिनेश चौधरी या उनके परिवार के संपर्क में आए हैं। अब डर से चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी-सदस्य घर में क्वारंटाइन हो गए हैं। कुछ सदस्य अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

बता देें कि करीब 48 वर्षीय दिनेश चौधरी को करीब चार दिन से वायरल फीवर था। मंगलवार सुबह से ही उन्हें तेज खांसी हो रही थी। आनन-फानन उन्हें टीएमएच ले जाया गया, लेकिन इमरजेंसी में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्व. चौधरी सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (कर-वित्त) भी थे। वह अपने पीछे पत्नी व एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई श्याम चौधरी का भी गत वर्ष निधन हो गया था। उनके निधन से चैंबर व सीए परिवार समेत शहर के व्यवसायी वर्ग में शोक की लहर फैल गई है। चौधरी काफी मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के थे।

chat bot
आपका साथी