मुसाबनी में चिकित्सक समेत 28 मिले कोरोना पाजिटिव

मुसाबनी प्रखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ने लगा है। सीएचसी केंदाडीह की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभावती टोपनो व प्रबंधक सीमा जोजो ने बताया कि 11 से 19 अप्रैल तक एंटी रैपिड टेस्ट में कुल 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:10 AM (IST)
मुसाबनी में चिकित्सक समेत 28 मिले कोरोना पाजिटिव
मुसाबनी में चिकित्सक समेत 28 मिले कोरोना पाजिटिव

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ने लगा है। सीएचसी केंदाडीह की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभावती टोपनो व प्रबंधक सीमा जोजो ने बताया कि 11 से 19 अप्रैल तक एंटी रैपिड टेस्ट में कुल 28 लोगों में कोरोना पाजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से 23 लोग मुसाबनी प्रखंड के व पांच लोग दूसरे प्रखंड से पाजिटिव होकर आए हैं। उन्हें आइसोलेशन में रहने का सलाह दिया गया है। मरीजों के इलाज व स्वाव सैंपल जांच करते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह के एक डाक्टर सहित दो कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा सीटीसी व आइआरबी के कई जवानों में भी कोरोना पाजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। रंगामाटिया में शिफ्ट हुआ डुमरिया का सप्ताहिक हाट : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम के आदेश के बाद डुमरिया के सप्ताहिक हाट को रंगामाटिया डीवीसी के समीप शिफ्ट किया गया। सोमवार को हाट लगने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी ने डीवीसी के समीप साप्ताहिक हाट के लिए स्थल निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाना प्रभारी विनोद टुडू के साथ हाट पहुंचे और सब्जी विक्रेता समेत अन्य दुकानदारों से बातचीत की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि सभी लोग मास्क पहन कर दुकानदारी करें। दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने लोगों को सामान न दें। थाना प्रभारी ने दुकानदारों से कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करें। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानों पर रखें पैनी नजर, हर हाल में मास्क का करें प्रयोग : कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सोमवार को बीडीओ सीमा कुमारी ने प्रखंड की सर्विलांस टीम के साथ बैठक की। उन्होंने संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बाजार में व घर से बाहर निकलने वाले लोग हर हाल में मास्क का प्रयोग करें, इसे सुनिश्चित करें। बाजार के दुकानदारों पर पैनी नजर रखें, ताकि वे खुद भी मास्क का प्रयोग करें और ग्राहकों से भी मास्क का प्रयोग करने का आग्रह करें। उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों का संचालन करने वालों से अनुरोध किया कि लोगों मास्क पहनने के लिए जागरूक करें। धार्मिक स्थलों पर नोटिस लगाकर लोगों को मास्क की अनिवार्यता की जानकारी दें। बैठक में उपस्थित बीईईओ बबन प्रसाद ने बताया कि स्कूलों में सभी शैक्षणिक कार्य सरकार के आदेशानुसार रोक दिए गए हैं। परंतु सभी शिक्षक पूर्व की भांति अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। गांवों के अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं टीका : अंचल की पंचायतों में कोरोना टीकाकरण शिविर को सफल बनाने को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सहियाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रभारी चिकित्सक दूर्गा चरण मुर्मू एवं थाना प्रभारी विनोद टुडू शामिल हुए। प्रभारी चिकित्सक ने सहियाओं से कहा कि गांवों के अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलाने लाएं। गांव मे जाकर कोरोना संक्रमण के बारे बताएं और उन्हें प्रोत्साहित करें। इस दौरान सहियाओं ने मानदेय का मुद्दा उठाते हुए प्रतिनियुक्त अन्य कार्य का वेतन देने की मांग की। प्रभारी ने कहा कि कोविड की ड्यूटी मे पिछले बार प्रोत्साहन राशि दी गई है। उन्होंने सभी सहियाओं से कहा कि सभी केंद्रों मे लोगों को लाकर टीका दिलाएं। ताकि कोरोना वैक्सीन को वापस लौटाना नहीं पड़े। घाटशिला में निकला 18 पॉजिटिव, 200 लोगों का हुआ जांच : घाटशिला में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए अब लोगों को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गाइडलाइंस का पालन करके ही इस संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकता है। सोमवार को कोविड 19 सैम्पल जांच का व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 200 सैम्पल की जांच हुई।घाटशिला में सोमवार को कुल 18 पॉजिटिव केस मिले है। इस जांच अभियान में घाटशिला के एक दुकान में एक स्टॉफ व दो अन्य के पॉजिटिव मिलने के बाद दुकान को प्रशासन ने फिल्हाल बंद करा दिया है। दुकान के सारे स्टॉफ की कोविड जांच की गई है।अनुमंडल हॉस्पिटल में कोविड जांच में 2 पॉजिटिव मिले है। वहीं एक क्षेत्र में अलग अलग सैम्पल जाँच में 13 लोग पॉजिटिव मिले है। सभी को होम आइसोलेशन पर भेजा गया है। घाटशिला में प्रशासन उक्त क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहीं है।

chat bot
आपका साथी