पूर्वी सिंहभूम जिले में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 25 पॉजिटिव मिले

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को कुल पांच हजार 766 लोगों की जांच की गई। इसमें 25 पॉजिटिव मिले। सबसे अधिक बहरागोड़ा में 11 मरीज मिले। वहीं जुगसलाई में तीन मरीज मिले।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:58 PM (IST)
पूर्वी सिंहभूम जिले में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 25 पॉजिटिव मिले
वैक्सीन लेने की प्रतीकात्मक तस्वीर, वैक्सीनेशन के कारण संख्या में कमी आ रही है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को कुल पांच हजार 766 लोगों की जांच की गई। इसमें 25 पॉजिटिव मिले। सबसे अधिक बहरागोड़ा में 11 मरीज मिले। वहीं, जुगसलाई में तीन मरीज मिले। जिले में अभी तक कुल 51 हजार 467 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, बुधवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। जिले में कोरोना से अभी तक कुल 1047 मरीजों की मौत हो चुकी है।

-------------------------------

छह हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से बुधवार को कुल छह हजार 422 लोगों को नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 10 लाख 55 हजार 919 लोगों की जांच हो चुकी है।

---------------------------------------

27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल 27 मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.70 फीसद है।

---------------------------------

किस क्षेत्र में कितने मिले पॉजिटिव

क्षेत्र : पॉजिटिव

बहरागोड़ा : 11

घाटशिला : 01

साकची : 01

जुगसलाई : 03

कदमा : 01

पटमदा : 01

बारीडीह : 03

सोनारी : 01

मानगो : 01

मुसाबनी : 01

पोटका : 01

-----------------------------------------

साढ़े दस हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को दस हजार 566 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, एक हजार 318 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल चार लाख 67 हजार लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, एक लाख 7001 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

---------------------------------------------

किस प्रखंड में कितने एक्टिव केस

प्रखंड : एक्टिव केस

बहरागोड़ा : 20

चाकुलिया : 28

धालभूमगढ़ : 22

डुमरिया : 15

घाटशिला : 19

शहरी क्षेत्र : 41

मुसाबनी : 02

पटमदा : 03

पोटका : 14

chat bot
आपका साथी