Coronavirus News: होम आइसोलेशन में रहना है तो कोरोना मरीजों को करना होगा इन शर्तों का पालन

Corona patients Home Isolation. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पहली बार होम आइसोलेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। टीम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के अलग कमरे और अलग वाॅशरूम की निगरानी वीडियो कॉलिंग के जरिए करेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:34 PM (IST)
Coronavirus News: होम आइसोलेशन में रहना है तो कोरोना मरीजों को करना होगा इन शर्तों का पालन
सभी कोरोना मरीजों को सेपरेट रूम व वॉशरूम रखना अनिवार्य होगा।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पहली बार होम आइसोलेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन की अनुमति देने व निगरानी के लिए एक कोषांग का गठन किया है। यह टीम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के अलग कमरे और अलग वाॅशरूम की निगरानी वीडियो कॉलिंग के जरिए करेगी।

सभी मरीजों को सेपरेट रूम व वॉशरूम रखना अनिवार्य होगा। सभी मरीजों के पास ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर रखना अनिवार्य होगा। कोषांग के पदाधिकारी-कर्मचारी होम आइसोलेशन के समय वीडियो कॉलिंग के जरिए उनके समस्त उपलब्ध सुविधाओं को प्रदर्शित कराते हुए सूचना प्राप्त करेंगे। इस सूचना को कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा। मरीज से प्रतिदिन फोन और वीडियो कॉलिंग से स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ की जाएगी। यदि मरीज इसमें अनुपयुक्त होगा, तो इसकी सूचना जिला सर्विलांस पदाधिकारी को दी जाएगी।

रखना होगा दवाओं का पुलिंदा

होम आइसोलेशन में उपरोक्त सुविधाओं के अलावा दवाओं का पुलिंदा भी रखना होगा। इसमें डॉक्सीसाइक्लिन (100 एमजी-10 टैबलेट) या एजिथ्रोमाइसिन (10 टैबलेट), पारासिटामोल (5 टैबलेट), विटामिन-सी (500 एमजी-20 टैबलेट), विटामिन-डी (2500 आइयू-10 टैबलेट), जिंक (50 एमजी-10 टैबलेट), मोंटेलुकास्ट विथ सेट्रीजिन (5 टैबलेट), ऑगमेंटिन (625 एमजी-10 टैबलेट), पेंटोप (5 टैबलेट), ट्रिपल लेयर मास्क (10 पीस) व हैंड सैनिटाइजर (100 मिलीलीटर) रखना होगा।

टीम में शामिल जिले के अधिकारी-कर्मचारी रखेंगे नजर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार द्वारा एनइपी डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में जो कोषांग बनाया है, उसमें रोहित कुमार (जिला जनसंपर्क पदाधिकारी), अमरेंद्र कुमार (सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा), डा. इरफान उल्लाह अंसारी (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी), डा. कुंदन कुमार सिंह (चिकित्सक), पूनम वर्मा (सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी), प्रिया कामना कुजूर (जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआइडी), मनीषा सिन्हा (लिपिक, डीआरडीए), विक्रम अग्रवाल (वोलेंटियर) व विकास कुमार सिंह (प्रखंड समन्वयक, डीआरडीए) शामिल हैं। सभी पदाधिकारी-कर्मी होम आइसोलेशन में इन सुविधाओं की निगरानी करेंगे।

chat bot
आपका साथी