शहरी क्षेत्र के कदमा व ग्रामीण में मुसाबनी बन सकता हॉट स्पॉट

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है। झारखंड में भी बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:10 PM (IST)
शहरी क्षेत्र के कदमा व ग्रामीण में मुसाबनी बन सकता हॉट स्पॉट
शहरी क्षेत्र के कदमा व ग्रामीण में मुसाबनी बन सकता हॉट स्पॉट

अमित तिवारी, जमशेदपुर :

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है। झारखंड में भी बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में विशेष तैयारी की गई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को दो भागों में बांटा गया है।

-----

दूसरी लहर में सबसे अधिक कदमा क्षेत्र प्रभावित

कोरोना की दूसरी लहर (एक अप्रैल से 31 अक्टूबर) में शहरी क्षेत्र के सबसे अधिक कदमा क्षेत्र प्रभावित हुआ था। यहां कुल चार हजार 428 मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक बाहर से लोग आए हैं। शुरुआती दौर में ये लोग बिना बताएं ही अपने-अपने घरों में प्रवेश कर गए। जिसके माध्यम से संक्रमण फैला और ये क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गया। वह गलती दोबारा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। चूंकि कोरोना के नए वैरिएंट और भी खरतनाक हो सकता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक मुसाबनी प्रखंड प्रभावित रहा। यहां कुल 704 मरीज मिले।

-------

दूसरी लहर में शहरी क्षेत्र में कहां कितने मिले मरीज

क्षेत्र : मरीज

कदमा : 4428

टेल्को : 3625

मानगो : 2682

सोनारी : 2479

साकची : 2411

सिदगोड़ा : 1727

जुगसलाई : 1516

परसुडीह : 1451

बारीडीह : 864

गोलमुरी : 855

बिष्टुपुर : 850

बागबेड़ा : 847

सीतारामडेरा : 667

बिरसानगर : 296

बर्मामाइंस : 239

सुंदरनगर : 229

गोविदपुर : 197

--------------------------

कुल : 25363

----------------------------

दूसरी लहर में किस प्रखंड में कितने रोगी

प्रखंड : पॉजिटिव रोगी

मुसाबनी : 704

घाटशिला : 665

पोटका : 566

बहरागोड़ा : 445

चाकुलिया : 426

पटमदा : 422

धालभूमगढ़ : 357

डुमरिया : 341

------------------------

कुल : 3926

----

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। विदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। लोगों से भी अपील है कि वे खुद भी आकर जांच कराएं।

- डॉ. साहिर पाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी।

------------------------

chat bot
आपका साथी