आज से 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगेगी वैक्सीन, बनाए गए 55 सेंटर, 23 जगहों पर मिलेगी मुफ्त

पूर्वी सिंहभूम जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को गुरुवार से कोरोना का टीका लगेगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:00 AM (IST)
आज से 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगेगी वैक्सीन, बनाए गए 55 सेंटर, 23 जगहों पर मिलेगी मुफ्त
आज से 45 वर्ष से अधिक लोगों को लगेगी वैक्सीन, बनाए गए 55 सेंटर, 23 जगहों पर मिलेगी मुफ्त

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को गुरुवार से कोरोना का टीका लगेगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

जिले में कुल 55 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 23 सरकारी सेंटर है, जहां पर मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। वहीं, 27 निजी सेंटर बनाए गए है, जहां पर सरकार द्वारा निर्धारित राशि 250 रुपये लगेगा। वहीं, पांच सेटेलाइट सेंटर संचालित है। इसमें घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल, सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप, आर्मी कैंप, यूसील नारवा व आरपीएफ रेलवे शामिल है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि 45 साल के बाद अब किसी भी व्यक्ति को को-मोर्बिड प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिर्फ गर्भवती, स्तनपान व जो खून पतला होने की दवा खाते हैं उनको वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

--------

यहां मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक

- एमजीएम अस्पताल, साकची

- सदर अस्पताल, परसुडीह

- रेड क्रास सोसाइटी, साकची

- सामुदायिक भवन, धतकीडीह

- सेवा सदन, सोनारी

- शहरी पीएचसी, बिरसानगर जोन नंबर-5

- सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती

- सामुदायिक भवन, बारीडीह

- सामुदायिक भवन, बारीडीह

- सामुदायिक भवन, भालुबासा

- गांधी स्कूल, मानगो

- राजस्थान भवन, डिमना रोड

- सीएचसी, बहरागोड़ा

- सीएचसी, चाकुलिया

- सीएचसी, डुमरिया

- सीएचसी, घाटशिला

- सीएचसी, जुगसलाई

- सीएचसी, मुसाबनी

- सीएचसी, पटमदा

- सीएचसी, पोटका

------------

यहां लगेगा 250 रुपया

- टीएमएच, बिष्टुपुर

- टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को

- मर्सी अस्पताल, बारीडीह

- उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे

- मयंक मृणाल, डिमना रोड

- एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी

- किडनी केयर, साकची

- स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर

- गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो

- संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे

- गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड

- डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची

- होली केयर हॉस्पिटल, साकची

- स्वर्णरेखा नर्सिंग होम

- संजीव नेत्रालय, डिमना रोड

- लक्ष्मी नर्सिंग होम

- टिनप्लेट हॉस्पिटल

- सांई पॉली क्लीनिक

- राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई

- स्मृति सेवा सदन

- सांई सेवा सदन

- सिंह नर्सिंग

- रेनो प्लस

- दया हॉस्पिटल, मानगो

- एएसजी आई हॉस्पिटल

-------

chat bot
आपका साथी