कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपये

मंत्री ने विधायक निधि से जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की ताकि कोरोना मरीजों के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:26 PM (IST)
कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपये
कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार शाम को परिसदन में बैठक बुलाई, जिसमें उपायुक्त, एसएसपी, सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व निजी अस्पतालों-नर्सिंग होम के संचालक भी शामिल थे। इसमें मंत्री ने विधायक निधि से जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, ताकि कोरोना मरीजों के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा सके। इसके साथ ही जिले में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने मुख्य रूप से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने और निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा। मंत्री ने कहा कि आपदा को अवसर में बदलकर अर्थ दोहन करने वाले निजी अस्पताल व नर्सिंग होम पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी अस्पताल संचालकों को कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बेड, इलाज का रेट चार्ट के साथ ही मरीजों का बुलेटिन डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन से निजी अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश देते हुए प्रतिदिन अस्पतालों से डिस्चार्ज मरीज, उपलब्ध बेड व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का दैनिक प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने सभी अस्पताल प्रबंधन को कोविड मरीजों व उनके तीमारदारों का आधार नंबर लेने का निर्देश देते हुए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि डाटा मॉनिटरिग की जा सके। डिस्चार्ज के बाद उनसे प्लाज्मा डोनेशन भी लिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन को माइल्ड व एसिम्प्टोमेटिक कोरोना मरीजों की नियमित समीक्षा करते हुए होम आइसोलेशन में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी