दो हजार 546 लोगों की हुई कोरोना जांच, 31 मिले पाजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 15777 हो गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:11 PM (IST)
दो हजार 546 लोगों की हुई कोरोना जांच, 31 मिले पाजिटिव
दो हजार 546 लोगों की हुई कोरोना जांच, 31 मिले पाजिटिव

जासं, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को दो हजार 546 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 31 पाजिटिव मिले। बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित मरीजों में घाटशिला के तीन, मुसाबनी के तीन, पटमदा के एक शामिल हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के 24 मरीज शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में सोनारी के छह, टेल्को प्रकाश नगर के एक, एग्रिको के एक, बारीडीह के एक, टेल्को के तीन, कदमा के एक, मानगो डिमना रोड के दो, तार कंपनी गायत्री के एक, मानगो आनंद बिहार के एक, धतकीडीह सहित अन्य क्षेत्र के मरीज भी शामिल हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15777 हो गई है।

--------------

3509 संदिग्धों के लिए गए नमूने

शुक्रवार को 3509 संदिग्ध मरीजों का नमूने जांच के लिए भेजे गए। अबतक 300698 का नमूने लिए जा चुके हैं। इसमें 271264 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

------------------

28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 28 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 14235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी