रैपिड किट खत्म होने से नहीं हुई कोरोना जांच

लगभग साल भर पहले क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना ने पहली बार दस्तक दी थी। कोल्हान प्रमंडल में चाकुलिया ही प्रवेश द्वार बना था। अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। परंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीते एक साल के दौरान शायद कोई सबक नहीं लिया तभी तो आए दिन कभी जांच किट तो कभी वैक्सीन खत्म हो जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:10 AM (IST)
रैपिड किट खत्म होने से नहीं हुई कोरोना जांच
रैपिड किट खत्म होने से नहीं हुई कोरोना जांच

संवाद सूत्र, चाकुलिया : लगभग साल भर पहले क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना ने पहली बार दस्तक दी थी। कोल्हान प्रमंडल में चाकुलिया ही प्रवेश द्वार बना था। अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। परंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीते एक साल के दौरान शायद कोई सबक नहीं लिया, तभी तो आए दिन कभी जांच किट तो कभी वैक्सीन खत्म हो जा रही है। बुधवार को भी रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म हो जाने के कारण संदिग्ध लोगों की त्वरित जांच नहीं हो सकी। दिन भर में मात्र 16 लोगों का स्वाब नमूना लिया गया, जिसे आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल जो स्थिति है, उसमें आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में आठ-दस दिन लग रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही रैपिड किट नहीं रहने के कारण त्वरित जांच का काम ठप हो गया था। मामला सामने आने के बाद चाकुलिया सीएचसी को एक हजार किट उपलब्ध कराया गया था, जो महज चार दिनों में ही खत्म हो गया। बिना मास्क घूम रहे युवकों को लगी फटकार : प्रखंड प्रशासन की ओर से बुधवार को दिन में कई घंटों तक मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बीडीओ देवलाल उरांव व सीओ जयवंती देवगम गोशाला गेट के समीप मुस्तैद नजर आए। सड़क पर जो लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए, उन्हें फटकार लगाई तथा मास्क पहनने का निर्देश दिया। इस दौरान माइकिंग कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पुराना बाजार में दो दुकानें कराई गई बंद : शहर के पुराना बाजार मेन रोड स्थित दो दुकानों को बुधवार को प्रशासन ने बंद करा दिया। जिन लोगों की दुकानें बंद कराई गई उनके घर में एक व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। इंसीडेंट कमांडर सह बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर घर के बाहर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया था। परिवार के लोगों को बाहर निकलने व बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद उसी परिवार के दो व्यक्ति दुकान खोल कर बैठे थे। इसकी शिकायत मिलने पर सर्विलांस टीम को भेज कर दुकानों को बंद करने तथा दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। जिला से दो हजार रैपिड किट की मांग की गई है। उम्मीद है गुरुवार को किट आ जाएगी। उसके बाद जांच का काम शुरू हो जाएगा।

- देवलाल उरांव, बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर, चाकुलिया।

chat bot
आपका साथी