Live Coronavirus Jamshedpur : जमशेदपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, कोल्‍हान में पॉजिटिव की संख्‍या हुई 114

LIVE Coronavirus Jamshedpur News Update.पूर्वी सिंहभूम में हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं। जिले में अबतक 94 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 12:11 PM (IST)
Live Coronavirus Jamshedpur : जमशेदपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, कोल्‍हान में पॉजिटिव की संख्‍या हुई 114
Live Coronavirus Jamshedpur : जमशेदपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, कोल्‍हान में पॉजिटिव की संख्‍या हुई 114

जमशेदपुर, जेएनएन। LIVE Coronavirus Jamshedpur News Update कोल्‍हान में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 114 तक पहुंच गई है। संक्रमण के मामले में पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में हालात काबू में हैं, लेकिन पूर्वी सिंहभूम में हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं। जिले में अबतक 94 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। शनिवार को एक ही दिन में बारी-बारी से 43 कोरोना पॉजिटिव मिले।

शनिवार को मिले 43 कोरोना पॉजिटिव में सर्वाधिक घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ के निवासी हैं। 14  चेन्‍नई  जबकि एक पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना से लौटे थे। इसके बाद सभी को जमशेदपुर के विष्‍टुपुर स्थित लोयोला स्‍कूल में नमूना लेकर क्‍वारंटाइन सेंटर भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा चाकुलिया से आठ, बहरागोड़ा से पांच व मानगो और  कदमा से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई। चाकुलिया व बहरागोड़ा के सभी मरीज मुंबई से लोटे हैं। जबकि मानगो निवासी चेन्‍नई व कदमा निवासी कोलकाता से लौटा था। पश्चिमी सिंहभूम में 15 और सरायकेला-खरसावां जिले में अबतक पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पश्चिमी सिंहभूम में एक संक्रमित स्‍वास्‍थ होकर शनिवार को घर लौट चुकी है। 

जुगसलाई बना कंटेनमेंट जोन, बढ़ा खतरा

 जुगसलाई में मुंबई से लौटी चार छात्राओं के  कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है, लेकिन खतरा टला नहीं है। इन छात्राओं के साथ जुगसलाई का जो युवक पांच दिन पहले आया था, वह अपने पिता के साथ हर दिन क्लीनिक में  बैठ रहा था। होम क्‍वारंटाइन का उल्‍लंघन करनेवाला यह युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला। बताया जाता है कि युवक का पूरा परिवार पूरे क्षेत्र में घूम रहा था। 

एमजीएम में 633 कोरोन संदिग्‍धों की जांच

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लेब में  633 कोरोना संदिग्ध मरीजों जांच हुई जिसमें  43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले है। शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं एक पॉजिटिव मरीज का रिपोर्ट टीएमएच से आई।

chat bot
आपका साथी