Corona Helpline Jamshedpur, Jharkhand : कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे हैं डाक्टर तो इन नंबरों पर करें फोन

Corona Helpline Jamshedpur कोविड 19 के संक्रमण से यदि परिवार में कोई संक्रमित है और आपको डाक्टरी सलाह के लिए कहां फोन करें यह नहीं सूझ रहा है तो इन नंबरों में फोन करें। आपको मदद मिलेगी। पंजाबी समाज जमशेदपुर ने इस दिशा में पहल की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:27 AM (IST)
Corona Helpline Jamshedpur, Jharkhand : कोरोना मरीजों को नहीं मिल रहे हैं डाक्टर तो इन नंबरों पर करें फोन
पंजाबी समाज की ओर से पांच डाक्टरों का नंबर जारी किया गया है।

जमशेदपुर, जासं। कोविड 19 के संक्रमण से यदि परिवार में कोई संक्रमित है और आपको डाक्टरी सलाह के लिए कहां फोन करें यह नहीं सूझ रहा है तो इन नंबरों में फोन करें। आपको मदद मिलेगी। पंजाबी समाज जमशेदपुर ने इस दिशा में पहल की है।

पंजाबी समाज जमशेदपुर के प्रधान योगेश मल्होत्रा का कहना है कि जमशेदपुर के अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं। ऐसे में पंजाबी समाज के डाक्टर ने आगे बढ़कर अपनी सेवा देने का संकल्प लिया है। जो भी मरीज एसिम्टोमेटिक या माइल्ड हैं और घर पर ही होम आइसोलेशन होकर अपना इलाज कर रहे हैं वे फोन पर मुफ्त डाक्टरी सलाह ले सकते हैं। इसके लिए पंजाबी समाज की ओर से पांच डाक्टरों का नंबर जारी किया गया है। पंजाबी समाज के प्रधान का कहना है कि डाक्टरों के अलावा समाज के सभी सदस्यों ने भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही योगेश मलहोत्रा ने उन सभी डाक्टर और स्वयंसेवकों का भी आभार व्यक्त किया है जो इस महामारी के दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बिना मानव सेवा के लिए आगे आकर दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं।

ये हैं डाक्टर और उनके मोबाइल नंबर

डाक्टर के नाम : उनका मोबाइल नंबर : कंसल्टेशन का समय

डा. प्रमोद गोंडल : 9835162864 : सुबह नौ से 11 बजे तक

डा. एसके भटनागर : 9835111966 : सुबह 10 से रात 10 बजे तक

डा. एके वरमाली : 9431110358 : दोपहर 12 से दो बजे तक

डा. खुशबू मलहोत्रा : 9997416189 : दोपहर दो से शाम चार बजे तक

डा. शर्मिष्ठा सोनी : 9470196731 : शाम चार से छह बजे तक

chat bot
आपका साथी