Corona Helpline Jamshedpur : कोरोना के दौरान किसी भी समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, ये रहे नंबर

Corona Helpline Jamshedpur कोविड-19 (कोरोना) के बरसे संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सतर्क है। इसी कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने ट्वीट करके जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:21 AM (IST)
Corona Helpline Jamshedpur : कोरोना के दौरान किसी भी समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, ये रहे नंबर
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंं।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोविड-19 (कोरोना) के बरसे संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सतर्क है। इसी कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने ट्वीट करके जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर या जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैंं।

ये रहे नंबर

📍कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने अथवा जानकारी प्राप्त करने हेतु जारी

📍हेल्पलाइन नम्बरों पर कर सकते है संपर्क@HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/ZavfW2saOm

— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) April 20, 2021
0657-244 0111 0657-2221717 9431301355 8083632535 7480836526 वाट्सएप नंबर 8987510050

हुदहुद से करें दोस्ती

कोरोना को भगाना है, तो हुदहुद से दोस्ती करें। उपायुक्त सूरज कुमार ने एक अलग ट्वीट में जिलेवासियों को हुदहुद दोस्त की सलाह मारने का आग्रह किया है। हुदहुद कहता है कि हमेशा मास्क पहनें, दो गज की शारीरिक दूरी रखें, नियमित रूप से हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। ज्ञात हो कि उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में एक कटआउट लगाया है, जिसमें हुदहुद नामक काल्पनिक पात्र बापू के तीन बंदरों की तर्ज पर कोरोना महामारी से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Hudhud Mascot and District Officials came together to safeguard the people of East Singhbhum.

Do Listen to our friend Hudhud and follow Precautionary measures such as maintain social distancing, Wear a mask, Wash hands at regular intervals/ Use sanitizer.@HemantSorenJMM pic.twitter.com/6aEYbZrjXn— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) November 4, 2020

chat bot
आपका साथी