प्रवासियों की कराएं कोरोना जांच, पाजिटिव मिलें तो क्वारंटाइन सेटर भेजें

अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने एक बैठक कर कई बिदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक टीम गठित करते हुए बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की कोविड जांच के पश्चात यदि उनमें कोई पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजें..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:30 AM (IST)
प्रवासियों की कराएं कोरोना जांच, पाजिटिव मिलें तो क्वारंटाइन सेटर भेजें
प्रवासियों की कराएं कोरोना जांच, पाजिटिव मिलें तो क्वारंटाइन सेटर भेजें

संस, घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने एक बैठक कर कई बिदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक टीम गठित करते हुए बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की कोविड जांच के पश्चात यदि उनमें कोई पॉजिटिव मिलता है तो तत्काल उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजें। निगेटिव पाए गए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखे जाने का निर्देश दिया है। दोबारा सात दिन पश्चात होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का टेस्ट करने का निर्देश दिया है। इस कार्य का पर्यवेक्षण /अनुश्रवण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को किए जाने का निर्देश दिया गया है।

प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक को एक फरवरी के पश्चात कोविड-19 के कारण जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं अन्य किसी भी कारणों से पंचायत अंतर्गत मृत व्यक्तियों का ऑफलाइन /ऑनलाइन डाटा पंचायत वार उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि क्षेत्र विशेष को हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुए कोविड-19 का टेस्ट कराया जा सके। इसके अलावा एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि पंचायत के वैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए कि जहां सर्दी खांसी जुकाम टाइफाइड जैसे लक्षण वाले व्यक्ति पाए जा रहे हैं। उनका रेट टेस्ट कराया जाएगा। इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जांच के दौरान सर्विलांस टीम के सदस्य एवं जेएसएलपीएस के एक सदस्य वहां कार्य में अपना सहयोग देंगे। प्रति पंचायत एक ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मरीजों को समय ऑक्सीजन लेवल जांच कर गंभीर परिस्थिति से पूर्व ही उन्हें ऑक्सीजन सिलिडर बेड उपलब्ध कराया जा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 25 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को प्रतिदिन रिजर्व कर रखना है ताकि क्षेत्र अंतर्गत से आए कोई भी मृत व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया जा सके। प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 से मृत व्यक्ति के शव दाह संस्कार के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है कोविड-19 के शव के दाह संस्कार दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए पीपीई किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिलीप कुमार बारिक,जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक शिव दास घोष, प्रखंड अनुमंडल अस्पताल बीपीएम मयंक सिंह ,बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका ज्योत्सना हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी