भादुवा में पानी टंकी का निर्माण कार्य ढाई वर्षों से अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश

मुसाबनी प्रखंड के भादवा गांव में डीएमएफटी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के द्वारा बनाए जा रहे सौर ऊर्जा संचालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग ढाई बरसों से अधूरा पड़ा है। पानी टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण यहां के 50 से अधिक परिवार को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:30 AM (IST)
भादुवा में पानी टंकी का निर्माण कार्य ढाई वर्षों से अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश
भादुवा में पानी टंकी का निर्माण कार्य ढाई वर्षों से अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के भादवा गांव में डीएमएफटी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के द्वारा बनाए जा रहे सौर ऊर्जा संचालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग ढाई बरसों से अधूरा पड़ा है। पानी टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण यहां के 50 से अधिक परिवार को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां टंकी निर्माण कार्य का शुभारंभ जब किया गया था तो ग्रामीणों को आस जगी थी कि उन्हें शुद्ध पेयजल मिलेगा। लेकिन टंकी निर्माण कार्य के संवेदक की लापरवाही और लेटलतीफी के कारण बीते ढाई वर्षों के बाद भी यहां के ग्रामीणों को एक बूंद भी इस जल मीनार से पानी नहीं मिला। वर्ष 2018-2019 की इस योजना की प्राक्कलित राशि 607495 रुपया है। इसकी टंकी की क्षमता 4000 लीटर है। यहां का आलम यह है कि टंकी के समीप कराए गए डीप बोरिग में अब तक पंप नहीं लगाया गया। ना हीं सोलर पैनल की व्यवस्था की गई है। यहां तक की पाइप का कनेक्शन भी पानी टंकी में नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया कि सरकारी योजना के रुपए का बंदरबांट कर इसे पूरा करने संबंधी योजना बोर्ड लिखवाया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। भादुवा ग्राम प्रधान शोले हांसदा ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से इसकी जांच करा कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस अवसर पर गोड़ेत कान्हू मार्डी, करण मुर्मू ,कोन्दा हांसदा, खुदीराम हांसदा, गोवर्धन कर्मकार, गोपाल हांसदा, शारो मार्डी, लक्ष्मी हांसदा, सुहागी हांसदा, मालती हांसदा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी