कोल्‍हान वासियोंं के ल‍िए है अच्‍छी खबर, 30 माह में बन जाएगा 500 बेड का अत्‍याधुन‍िक अस्‍पताल Jamshedpur News

कोल्‍हान के लिए एक अच्‍छी खबर है। एमजीएम कॉलेज में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।30 माह में बनकर तैयार जाएगा 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:30 AM (IST)
कोल्‍हान वासियोंं के ल‍िए है अच्‍छी खबर, 30 माह में बन जाएगा 500 बेड का अत्‍याधुन‍िक अस्‍पताल Jamshedpur News
कोल्‍हान वासियोंं के ल‍िए है अच्‍छी खबर, 30 माह में बन जाएगा 500 बेड का अत्‍याधुन‍िक अस्‍पताल Jamshedpur News

जमशेदपुर, अमित तिवारी। डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाने लगा है। इसका निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसे 30 माह में पूरा करना है। अस्पताल का भवन जी प्लस 7 यानी आठ मंजिला होगा। इसका मॉडल जारी किया गया है।

सरकार ने दिसंबर 2021 तक कोल्हान के सबसे अत्याधुनिक अस्पताल को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में मरीजों को बहुत तरह का इलाज संभव होगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के अनुसार एमजीएम मेडिकल कॉलेज का पूरा सेटअप स्थापित किया जा रहा है। अबतक यह सुविधा नहीं होने के कारण एमसीआइ की टीम बार-बार सवाल खड़ा करती रही है और एमबीबीएस की सीट घटते-बढ़ते रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से इस अस्पताल का शिलान्यास किया था। इस अस्पताल को बनने से कोल्हान के करीब 42 लाख लोगों को सीधे फायदा पहुंचेगा। दूसरे राज्यों में इलाज को नहीं जाना पड़ेगा।

एक ही परिसर में होगा सभी तरह का इलाज

कोल्हान के सरकारी संस्थान में अबतक एक ही परिसर में सभी तरह के इलाज की सुविधा नहीं है। लेकिन, यहां पर संभव होगा। अलग से 50 बेड का कैंसर अस्पताल व कैथ लैब का भी निर्माण कार्य चल रहा है। इससे कैंसर व हार्ट मरीजों का भी इलाज संभव होगा।

ये कहते प्राचार्य

यह कोल्‍हान के लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां पर मेडिसीन, सर्जरी के साथ-साथ किडनी, हार्ट, यूरोलॉजी सहित अन्य गंभीर मरीजों का इलाज मिल सकेगा। ब्लड बैंक, पैथोलॉजी भी होगा। इसके साथ ही रिसर्च भी हो सकेगा।

- डॉ. एसी अखौरी, प्रिंसिपल, एमजीएम।

chat bot
आपका साथी