सब्जी विक्रेता के टॉपर बेटा को कांग्रेस ने किया सम्मानित

जैक बोर्ड की 10वीं परीक्षा में महुलिया राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र व सब्जी विक्रेता के पुत्र रोहित कुमार साह ने विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। शनिवार को गालूडीह जोन कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने टॉपर रोहित साह को सम्मानित किया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:00 AM (IST)
सब्जी विक्रेता के टॉपर बेटा को कांग्रेस ने किया सम्मानित
सब्जी विक्रेता के टॉपर बेटा को कांग्रेस ने किया सम्मानित

संसू, गालूडीह : जैक बोर्ड की 10वीं परीक्षा में महुलिया राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र व सब्जी विक्रेता के पुत्र रोहित कुमार साह ने विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। शनिवार को गालूडीह जोन कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने टॉपर रोहित साह को सम्मानित किया। रोहित को बोर्ड की परीक्षा में 83.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। गालूडीह जोन कांग्रेस कमेटी के संरक्षक मानस दास व युवा कांग्रेस घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सागर भकत के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने रोहित को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उसे उपहार स्वरूप कलम व डायरी प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। संरक्षक मानस दास ने कहा कि रोहित के पिता अनिल साह सामान्य ने सब्जी विक्रेता होने के बावजूद शिक्षा के महत्व को समझा है। अनिल साह जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। मौके पर राजाराम गोप, अनूप चटर्जी, अंशु पात्र, बाबू सिंह, विष्णु नमाता, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे। माइंस इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर : जैक 12वीं की परीक्षा में माइंस इंटर कालेज के तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। कला संकाय में 300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 97.42 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कला संकाय में कालेज टॉपर ज्योति कुमारी को 388 अंक, द्वितीय टॉपर वीणा पाणी गिरी को 379 अंक व तृतीय टॉपर पल्लवी प्रमाणिक को 346 अंक मिले हैं। विज्ञान संकाय में 122 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 80.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में कालेज टॉपर दासमत मार्डी को 384 अंक, द्वितीय टॉपर कुशल मुर्मू को 371 अंक व तृतीय टॉपर जय प्रकाश कालिदी को 368 अंक मिले हैं। वाणिज्य संकाय में 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 100 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुएं। वाणिज्य संकाय में कालेज टॉपर नवशीन आरा को 404 अंक, द्वितीय टॉपर पूजा कुमारी को 374 अंक व तृतीय टॉपर रुख्सार परवीन को 352 अंक मिले हैं। कॉलेज के प्राचार्य सनत कुमार मिश्र ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी। जीसीजेडी हाई स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम : जैक मैट्रिक परीक्षा में जीसीजेडी उच्च विद्यालय का परीक्षाफल बेहतरीन रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव पूजन सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल 96.86 प्रतिशत रहा। विद्यालय के 274 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 32 छात्र द्वितीय व तीन छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। तापस कुमार गिरी व सिकंदर सोरेन 464 अंक के साथ विद्यालय टॉपर बने हैं। रोहित रविदास व पतिराज मार्डी 456 अंक प्राप्त कर विद्यालय के द्वितीय टॉपर व थर्ड टॉपर आरती गिरी व करण मन्ना को 455 अंक मिले हैं। विद्यालय के सचिव कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों ने सीमित संसाधन में अच्छा करने का भरपूर प्रयास किया है।

chat bot
आपका साथी