पीडीएस दुकान से घटिया चावल देने की शिकायत

पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित लिपुघुटु गांव में सरस्वती महिला समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान से ग्रामीणों को घटिया चावल व वजन कम किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पोटका विधायक उपायुक्त एसडीओ व सीओ से शिकायत की। गांव के धनंजय बारिक ने बताया कि सरस्वती महिला समूह की जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन में दी जाने वाली चावल निम्न स्तर की है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:00 AM (IST)
पीडीएस दुकान से घटिया चावल देने की शिकायत
पीडीएस दुकान से घटिया चावल देने की शिकायत

संसू, जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित लिपुघुटु गांव में सरस्वती महिला समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान से ग्रामीणों को घटिया चावल व वजन कम किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पोटका विधायक, उपायुक्त, एसडीओ व सीओ से शिकायत की। गांव के धनंजय बारिक ने बताया कि सरस्वती महिला समूह की जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन में दी जाने वाली चावल निम्न स्तर की है। सिर्फ यही नहीं राशन के तहत दिया जा रहा चावल दो से ढाई किलोग्राम कम दिया जा रहा है। राशन डीलर से इस मामले की शिकायत की जाती है तो डीलर कार्ड रद कर देने की धमकी देता है। राशन डीलर वजन के आधार पर नहीं, बल्कि बाल्टी में भरकर चावल देता है। राशन डीलर ने अब तक डिजिटल तराजू भी नहीं लिया है। पिछले कई महीनों से लगातार ग्रामीणों को चावल की मात्रा कम दी जा रही है। बार-बार आग्रह करने पर भी डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसलिए राशन डीलर की करतूत से तंग आकर ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के कई राशन डीलर इसी प्रकार ग्राहकों को कम मात्रा में राशन दे रहे हैं। जब राशन डीलर से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें घटिया चावल ही दिया जा रहा है तो हम क्या कर सकते हैं? वहीं पीड़ित के विरोध के बाद बकाया चावल दे दिया गया है। चाकुलिया थाना को मिले तीन और मोबाइल : जरुरतमंद छात्रों की मदद के लिए पुलिस द्वारा स्थापित उपकरण बैंक में चाकुलिया थाना को तीन और मोबाइल प्राप्त हुए हैं। स्थानीय समाजसेवी राजेश लोधा, सुशील शर्मा एवं राजेंद्र सिंह मुन्ना ने एक-एक मोबाइल थाने में जमा कराया है। राजेंद्र सिंह अब तक दो मोबाइल थाना प्रभारी रंजीत उरांव को दे चुके हैं। इस तरह चाकुलिया खाने में कुल एंड्राइड मोबाइल की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

chat bot
आपका साथी